28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के ग्राम दापोरा में जिला स्तरीय 14 वर्ष बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।


शाहपुर – नोडल खेल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा में आज जिला स्तरीय 14 वर्ष बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। आज सुबह 11बजे ग्राम के सरपंच श्री अमोल पाटील, जिला क्रीडा अधिकारी श्री गोपाल चौधरी, संकुल प्राचार्य श्रीमती अर्चना मौनी, के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।

क्रीडा शिक्षक श्री रितेश चौकसे ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 8 एवम बालिका वर्ग में 4 टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग के फाइनल मैच में नेहरू मांटेसरी स्कूल की टीम ने बीपीएस स्कूल की टीम को 4अंको से पराजीत किया। उसी प्रकार बालिका वर्ग के फाइनल मैच में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा की टीम ने नेहरू मांटेसरी स्कूल की टीम को 1पारी 8 अंको से पराजीत किया। इस अवसर पर शिक्षक गण हितेंद्र शाह, रितेश चौकसे, भगवान दास खंगार, विजय दामोदरे, विजय गावंडे, बलवंत माली, छन्नू जाम्बेकर, एवम समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे।

Related posts

बैतूल जिले के प्रभुढाना में कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही : 15 शिक्षक और 2 भृत्य सस्पेंड, 2 की सेवा समाप्त; प्राचार्य और 3 शिक्षकों के निलंबन का आयुक्त को भेजा प्रस्ताव ,बोर्ड परीक्षा में करवा रहे थे नकल, जिला स्तरीय उड़नदस्ते के पहुंचने पर हुआ खुलासा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 7 फरवरी को सभी उचित मूल्य दुकानों पर होगा अन्न उत्सव आयोजित, कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team

महर्षि दयानंद वार्ड में बरसात के मौसम में गहराया पेयजल संकट, समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वार्डवासी करेंगे आंदोलन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!