17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
महाराष्ट्र राजनीतिक समाचार समाज संगठन

बहुजन और मुलनिवासी विचारधारा का त्याग कर और रिपब्लिकन विचारधारा को स्वीकार करें – डॉ. मोहनलाल पाटिल


महाराष्ट्र : नागपुर-: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अम्बेडकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक भाऊ निकलजे जी अध्यक्षता में जवाहर वस्तीगृह हाॅल, सिव्हिल लाईन, नागपुर में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर सभा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मोहनलाल पाटिल ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब अम्बेडकर के मिशन गुमराह करने के लिए बहुजन और मुलनिवासी विचारधारा को लाया गया। इस विचारधारा का त्याग कर बाबासहाब की रिपब्लिकन विचारधारा स्विकार करे। गुमराह हुये आम्बेडकर अनुयायियों से अपील करता हू वे मुख्यधारा में वापस आये।

आंबेडकरवादी लोगो को बहुजन और मुलनिवासी विचारधारा के लोगों ने साथ सत्ता में आने का लालच दिया। वर्षों से चंदा वसुली कर आंबेडकरवादियों का शोषण कर रहे हैं । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर*) की सभा में पार्टी नेताओं में आंध्र प्रदेश के *पित्त वारा प्रसाद, कर्नाटक* के श्री जितेंद्र कांबले, श्री महेश गोरलंकर, मध्य प्रदेश के कुवरलाल रामटेके, छत्तीसगढ़ के हर्षकिरन मेंढे और महाराष्ट्र से सर्वश्री बालासाहेब पवार, दादासाहेब ओवल, कैलाश जोगदंड, अरुण भिंगार्डिव, शशिकांत दारोले, सचिन खराट, अशोक गायकवाड़, प्रवीण पवार, सचिन कोकेन, तानाजी मिसले , गणेश भोसले, राजभाऊ कटारने, आकाश घोडके, ईश्वर सागले, किरण बागडे, प्रवीण घोडके, पंचम उपस्थित थे और मध्य प्रदेश के प्रकाश रणवीर, धनराज शेंडे, उमेश नारनवरे और विदर्भ से सर्वश्री कैलाश मोरे, महेंद्र मुनेश्वर, राजेंद्र नितनवरे, संतोष इंगले, प्रिया खाडे, सीमा सरदार , समाधान पाटील और नागपुर जिला के भीमराव डोंगरे, सारंग जीवनने, आरएस वानखेड़े, कृष्णा गवईकर, गुप्तमन्यु मेश्राम, श्री सुहास चौधरी, श्रवण वाघ, चंद्रशेखर महाजन, नरेंद्र धोन, रिद्धेश्वर बेले, डॉ प्रभाकर मोटघरे, अमोल वानखेड़े, रामदास गजभिये, गौरव, मंगेश कादवु* का विशेष योगदान दिया है ।

Related posts

बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक दिवसीय संगठन समीक्षा एवं विचार संगोष्ठी का किया गया आयोजन

Public Look 24 Team

हर्षवर्धन सिंह चौहान की नामांकन रैली में उमडा जनसैलाब किया शक्ति प्रदर्शन, गांधी चौक में हुई सभा को किया सम्बोधित,एआईएमआईएम के प्रत्याशी नफीस मंशा खान ने भरा नामांकन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में एंटी माफिया अभियान के तहत फिर चला प्रशासन का बुलडोज़र, लालबाग में फार्म हाउस में बने मकान को किया जमीदोज

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!