29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले मेंअवैध गौवंश तस्करी के विरुद्ध थाना गणपति नाका की प्रभावी कार्यवाही, तस्करी हेतु बाड़े में बांधकर रखे 20 गौवंश को किया जप्त

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारी को सभी थाना प्रभारी को अवैध गोवंश तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं निर्देशों के रूम में निर्देशों के अनुक्रम में थाना गणपति नाका को अवैध गोवंश जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है दिनांक 5 जून 2024 को गणपति नाका पुलिस को सूचना मिली कि आगामी बकरा ईद का पर्व होने से मोज्जम ऊर्फ बाबु पिता मोहम्‍मद जफर निवासी गुलमोहर थाना कोतवाली ने रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे बाड़े में तस्करी हेतु गौवंश बांध कर रखे है ।

मुखबीर की सुचना वरिष्‍ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशन में टीम बनाकर तस्दीक हेतु थाने से निरीक्षक टी.सी. शिंदे, सउनि शेलेष पाल, सउनि हुकुम सिंह, सउनि कल्लुराम त्रिपाठी, सउनि तसलीम खान, प्रआर0 देवेन्‍द्र पवार, प्रआर0 रामसिंह , प्रआर0 गजानन , प्रआर0 आनंद , प्रआर0 रामपाल, आरक्षक विनोद, आरक्षक राकेश , आरक्षक प्रताप , आरक्षक प्रधान व आरक्षक ब्रजेश कैथवास को साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये स्‍थान पर दबीश दी। दबीश के दौरान मोज्जम ऊर्फ बाबु के बाडे से 20 नग अवैध गौवंश को जप्त कर थाना लाया गया तथा आरोपी के विरूध्द थाना गणपतिनाका पर अपराध क्रमांक 243/2024 धारा 4,9 मध्य प्रदेश गौवंश वध अधिनियम तथा 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है ।

फरार आरोपी का नाम :-
मोज्जम ऊर्फ बाबु पिता मोहम्‍मद जफर निवासी गुलमोहर थाना कोतवाली जिला बुरहानपुर।

सराहनीय कार्य :- निरीक्षक टी0सी0 शिंदे, सउनि शेलेष पाल, सउनि हुकुम सिंह, सउनि कल्लुराम त्रिपाठी, सउनि तसलीम खान, प्र0आर0 देवेन्‍द्र पवार, प्र0आर0 रामसिंह , प्र0आर0 गजानन , प्र0आर0 आनंद , प्र0आर0 रामपाल, आरक्षक विनोद, आरक्षक राकेश , आरक्षक प्रताप , आरक्षक प्रधान व आरक्षक ब्रजेश कैथवास का सराहनीय कार्य रहा है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में दो नाबालिग बालकों के साथ अप्राकृतिक कृत्य करनेवाला आरोपी को 10 वर्ष कठोर कारावास एवं 12 हजार रू. के अर्थदण्ड से दंडित किया।

Public Look 24 Team

डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु भारतीय बौद्ध महासभा ने पुलिस एवं प्रशासन का माना आभार।

Public Look 24 Team

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 बुरहानपुर जिले में द्वितीय चरण अंतर्गत जनपद पंचायत खकनार के 263 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान, 11 बजे तक 36.23 % हुआ मतदान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!