29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
खेल / sports बुरहानपुर जिला भोपाल मध्यप्रदेश सम्मान/ पुरस्कार

पावरलिफ्टिंग में कर्मचारियों ने किया बुरहानपुर जिले का नाम रौशन 

 

 बुरहानपुर- विगत दिवस इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वाधान में 9 से 12 सितंबर को टाटानगर झारखंड में ऑल इंडिया ओपन सब जूनियर एवं सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें देश भर के 650 खिलाड़ियों ने भाग लिया,105kg सीनियर वर्ग समूह में अब्दुल समीर खान वनपाल जो  सामान्य वनमण्डल हिवरा में पदस्थ है उन्होंने 710kg वजन उठा के कांस्य पदक प्राप्त किया, 120kg वर्ग समूह दुर्गेश चौहान जो पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पदस्थ है उन्होंने 540kg वजन उठा कर चौथा स्थान प्राप्त किया,74kg वर्ग समूह में दीपक यादव सहायक ग्रेड 3,महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ है उन्होंने 340kgवजन उठाया और 83kg वर्ग समूह में रोहित भूरिया सहायक ग्रेड 3 महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ है उन्होंने 495 kg वजन उठा के  प्रतियोगित में भाग लिया,सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सामान्य वनमंडल बुरहानपुर डीएफओ विजय सिंह जी,सीसीएफ रमेश गड़वा जी, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक  संचालक एवं डिप्टी कलेक्टर भगीरथ वकाला जी,श्री सुमन कुमार पिल्लई जी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बुरहानपुर सभी अधिकारियों ने जिले का नाम रोशन करने पर  खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है l

Related posts

नेत्र दान महा दान-रोटरी क्लब बुरहानपुर द्वारा नगर में नेत्र दान केंद्र की स्थापना करने के पश्चात पहला नेत्र दान किया गया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में असामयिक ओलावृष्टि से किसानों का गेहूं, चना,प्याज एवं अन्य फसलो का हुआ नुक़सान, भारतीय किसान संघ ने की सर्वे की मांग

Public Look 24 Team

स्वरोजगार दिवस का हुआ आयोजन, पात्र हितग्राहियों को किया लाभ वितरणफेयरडील टेक्सटाईल क्लस्टर ग्राम निम्बोला में स्थापित होने वाली 105 इकाईयों का हुआ भूमिपूजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!