24.7 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Oct 22, 2024
Public Look
Image default
दिल्ली बुरहानपुर जिला संगठन/ समिति/ संघ सम्मान/ पुरस्कार

दिल्ली में बुरहानपुर के पत्रकार शकील खान को दिया गया वैश्विक ग्लोबल डिजिटल मीडिया का अवॉर्ड

राजधानी दिल्ली के मध्यप्रदेश स्टेट भवन में शुक्रवार को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इस समारोह में श्री जस्टिस तलवंत सिंग(फॉर्मर ) DHC, गेस्ट्स हॉनर श्रीमती सत्या बेन, फॉर्मर एनसीएससी श्री टी पी अग्रवाल, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया, गणमान्य सहित विभिन्न राज्यों के पत्रकार शामिल हुए, इस दौरान एंकर रूचि सिंह ने एंकरिंग की, उन्होंने शानदार एंकरिंग से JAI ग्लोबल अवार्ड कार्यक्रम सम्पन्न कराया, जिसमें खंडवा के मसूद जावेद क़ादरी को बेस्ट डिजिटल मीडिया वैश्विक अवॉर्ड और बुरहानपुर के श्री शकील खान को भी वैश्विक ग्लोबल डिजिटल मीडिया का अवॉर्ड दिया गया हैं, पत्रकार शकील खान ने अवॉर्ड हासिल किया सभी का आभार माना, शकील खान ने मंच से कहा पत्रकार खुलकर अपनी बात रख सकते हैं,

पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाया जाना चाहिए, पत्रकारों के लिए पत्रकार कॉलोनी बनना चाहिए, साथ ही सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलना चाहिए, वरिष्ठ संपादक पत्रकार मसूद जावेद क़ादरी ने अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद मंच से कहा कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सभी पदाधिकारीगण तथा सभी मंचासिन आगंतुकों को धन्यवाद दिया, उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश से 2 पत्रकार जावेद क़ादरी और शकील खान को जो वैश्विक ग्लोबल सम्मान में शिल्ड और प्रमाण पत्र दिया उसके लिए मैं और पत्रकार साथी फेडरेशन का शुक्रगुजार हूँ, खास तौर से आदरणीय डॉक्टर सेठी सर का जिनके प्रयास से दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में शानदार आयोजन किया गया, श्री जावेद क़ादरी ने आगे बताया कि आज की विषम परिस्थिति में पत्रकारों को अपने चौथे स्तंभ को बरकरार रखते हुए निडर होकर सत्य और सच्ची ख़बरों को प्रसारित व प्रकाशित करके के शासन, प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हैं, इससे व्यवस्था में सुधार भी होता हैं, खबरों का असर पड़ता है शकील खान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर वरिष्ठ पत्रकार महेश मावले,गणेश दूनगे, शारिक अख्तर, बंटी नागौरी, सोनू सोहले, सोहेल अहमद, मोहम्मद इमरान, फैसल सहित पत्रकारों ने बधाई दी।

Related posts

बुरहानपुर जिले में मौसम ने ली अचानक करवट, ग्रामीण क्षेत्रों में हुई औलावृष्टि सहित तेज़ आंधी और बारिश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के प्रसिद्ध हकीम कबीर आलम क़ादरी की दूसरी बरसी पर पेश की गई खिराजे अकीदत*।     

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में तलाकशुदा पत्नी की हत्या करने का प्रयास एवं तलाकशुदा पत्नी के भाई की की हत्या करने के अपराध में एक आरोपी को आजीवन कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!