बुरहानपुर जिले में दरियापुर संकुल अंतर्गत बोदरली जनशिक्षा केंद्र की शासकीय माध्यमिक शाला जसोंदी में प्रधान पाठक देवानंद महाजन एवं शिक्षकों के प्रयासों सभी पालकगणो की सहमति से विद्यार्थियों के लिए बुरहानपुर जिले में पहली बार माध्यमिक शाला में हाई स्कूल के जैसे हाउस सदन बनाए गए ।
जिसमें विद्यार्थियों को चार विभाग में विभक्त कर उनके लिए विभिन्न रंगों में लोअर एवं टीशर्ट बनवाए गए। तथा प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विद्यार्थियों में अनुशासन बनाए रखने हेतु प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए टाई बेल्ट एवं आइडेंटिटी कार्ड भी बनवाए गए ।
सभी ” स्कूल प्रहरी इंटरप्राइजेज” द्वारा बनाए गए। जिसका वितरण जन शिक्षक अशोक बारी एवं गिरधर वास्कले के द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रधान पाठक देव आनंद महाजन,सुरेश लहासे,प्रकाश जोशी, योगेश पवार, योगेश पाटिल एवं सैयद इमरान सर उपस्थित थे।