17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर जिले में शासकीय माध्यमिक शाला जसौदी में शिक्षकों का अभिनव प्रयास, जिले में पहली बार माध्यमिक शाला में प्रारंभ किया हाउस सदन

बुरहानपुर जिले में दरियापुर संकुल अंतर्गत बोदरली जनशिक्षा केंद्र की शासकीय माध्यमिक शाला जसोंदी में प्रधान पाठक देवानंद महाजन एवं शिक्षकों के प्रयासों सभी पालकगणो की सहमति से विद्यार्थियों के लिए बुरहानपुर जिले में पहली बार माध्यमिक शाला में हाई स्कूल के जैसे हाउस सदन बनाए गए ।

जिसमें विद्यार्थियों को चार विभाग में विभक्त कर उनके लिए विभिन्न रंगों में लोअर एवं टीशर्ट बनवाए गए। तथा प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विद्यार्थियों में अनुशासन बनाए रखने हेतु प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए टाई बेल्ट एवं आइडेंटिटी कार्ड भी बनवाए गए ।

सभी ” स्कूल प्रहरी इंटरप्राइजेज” द्वारा बनाए गए। जिसका वितरण जन शिक्षक अशोक बारी एवं गिरधर वास्कले के द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रधान पाठक देव आनंद महाजन,सुरेश लहासे,प्रकाश जोशी, योगेश पवार, योगेश पाटिल एवं सैयद इमरान सर उपस्थित थे।

Related posts

विश्वकर्मा जयंती : बुरहानपुर जिले में भारतीय मजदूर संघ ने मनाया राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

Public Look 24 Team

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की मुलाकात, ताप्ती मेगा रिचार्ज को लेकर की चर्चा तथा अटल भूजल योजना में बुरहानपुर सहित अन्य जिलों को शामिल कराने की रखी मांग

Public Look 24 Team

मछली पकड़ने के विवाद पर हत्‍या करने वाले आरोपी विक्‍की रैकवार को आजीवन कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!