17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
अधिकारी/कर्मचारी संगठन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ करेगा आंदोलन , नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षको की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधी मंडल ने सहायक आयुक्त भेंट कर 10 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा


बुरहानपुर:-मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ बुरहानपुर द्वारा नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षको की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधी मंडल ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बुरहानपुर से भेट कर 10 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा प्रतिनिधि मंडल में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती निशा प्रसाद श्रीमती भारती बडगुजर श्रीमती सुनंदा महाजन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शांताराम निंभोरे, संभागीय सचिव अनिल जयसवाल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आसिफ पिंजारी ब्लाक अध्यक्ष सुनील कोटवे संजय विश्वे गोपाल बारी रविन्द्र तुलसकर, विरेन्द्र पवार श्री गणेश जायसवाल ,श्री अनिल बेस, श्री अजय सिंह राठौड़ ,जय सिंह ठाकुर दिलीप सोनी भुपेंद्र भावसार मोहम्मद अनीस अरुण पवार उमेश रुपेरी विनोद यादव उमरे सर उपस्थित थे।


राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षको के सातवें वेतनमान के पांचवें किश्त का भुगतान, समस्त DA एरियर का भुगतान शीघ्र करें प्राथमिक शिक्षक के क्रमोन्नति के आदेश हुए दो वर्ष हुए लेकिन एरियर का भुगतान न होना कर्मचारी एवं अधिकारी की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश सदस्य शांताराम निभोरे ने कहा सभी संवर्ग की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन शीघ्र किया जाए एवं उच्च पद प्रभार की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए


मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय सचिव अनिल जयसवाल ने कहा 2018 में राज्य शिक्षा सेवा मे अध्यापकों की नियुक्ति हुई लेकिन 127 नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षको के आदेश पोर्टल पर अपलोड नहीं होने से शिक्षको को आदेश प्राप्त नहीं हुए है शीघ्र आदेश उपलब्ध कराए जाए
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आसिफ पिंजारी ने कहा कि वर्ष 2021 से 2023 में नव नियुक्त शिक्षकों की युनिक आइ डी नहीं बनी है इस स्थिति में किसी के साथ कुछ घटना हो जाय तो समस्याओं का निराकरण कैसे होगा इसलिए सभी नव नियुक्त शिक्षकों की आइ डी शिघ्र बनाए जायें।


मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुनील कोटवे ने कहा सभी संवर्ग के शिक्षकों के क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान के आदेश,जिन 63 नव नियुक्त शिक्षक की तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पुर्ण हो चुकी उनकी सेवा अवधि का सत्यापन कर नियमित के आदेश कराकर 100 % वेतन देना सुनिश्चित किया जाए साथ ही शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए नेपानगर एवं खकनार में शिक्षको की समस्या के लिए समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाए
इस अवसर पर सहायक आयुक्त महोदय द्वारा समस्त समस्याओं को सुना एवं समझा और कहां 127 शिक्षकों के 2018 के आदेश चार दिन के भीतर प्राप्त हो जायेंगे एवं आपकी आर्थिक , क्रमोन्नति समयमान एवं अन्य सभी समस्याओं का निराकरण 15 से 20 दिन के भीतर करने का अश्वासन दिया है.

Related posts

अनंत चतुर्दशी पर होने वाले गणपति विसर्जन के लिए पुलिस प्रशासन ने किया जारी रूट प्लान -बड़ी प्रतिमाएं हतनूर पूल एवं छोटी प्रतिमाएं राजघाट-सतियारा-नागझिरी घाट पर की जाएगी विसर्जित।

Public Look 24 Team

अवयस्क बालिका को डरा-धमकाकर दुष्कृत्‍य करने वाले आरोपी को हुआ 10 वर्ष का सश्रम कारावास ।

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा आहूत मीटिंग में सम्मिलित हुए बुरहानपुर के विधायक एवं उनके युथ आईकॉन भतीजे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!