29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले कारखाने पर दी दबिश! 15 देशी अवैध पिस्टलों सहित हथियार बनाने वाले सामान जप्त, दो आरोपी गिरफ्तारी

बुरहानपुर -पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप
पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अवैध हथियार तस्करी रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशो के अनुक्रम में जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्करों को पकड़ने एवं उनकी फैक्ट्री जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण –

दिनांक 26/08/2024 को खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। थाना प्रभारी खकनार निरी.अभिषेक जाधव अपनी टीम उनि शिवपाल सरयाम, प्रआर. शादाब अली, आर. गोलू खान ,आर. सतीश पटेल व आर. चालक संदीप के साथ खकनार पांगरी रोड पर मंदिर के पीछे मातानदी के पास पहुचे। जहा बताये गये हुलिये का एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे पुलिस फोर्स की मदद से पकडा। नाम पता पुछते उसने अपना नाम लखन पिता बालु उर्फ हिरचंद कोरकु उम्र 21 साल निवासी दातपहाडी का होना बताया। उसके पास रखी थैली को चैक करते उसके अंदर 05 हस्तनिर्मित पिस्टल कीमती 75000 रुपये की मिली। जो पुलिस टीम द्वारा जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुध्द थाना खकनार में अपराध क्रमांक 525/24 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया । प्रकरण में आरोपी लखन ने मैमोरेण्डम में उक्त पिस्टले आरोपी सरबतसिंग पिता भजनसिंग सिकलीगर निवासी पाचौरी से लेना बताया। आरोपी सरबतसिग को ग्राम पाचौरी में उसके घर के पीछे जंगल से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर उसके पास से 10 नग देशी पिस्टल व पिस्टल बनाने के औजार जप्त किये गये। आरोपियों से हथियार बनाने के संबंध में और पूछताछ की जा रही है।

नाम आरोपी –

1.लखन पिता बालु उर्फ हिरचंद कोरकु उम्र 21 साल निवासी दातपहाडी थाना खकनार

2.सरबत पिता भजनसिंग सिकलीकर उम्र 45 साल निवासी पाचौरी थाना खकनार

जप्ती –

15 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 2,25,000/- रुपये। अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का सामान जिसमें अधुरी बनी हूई पिस्टल -03 नग, अधुरी बनी हूई पिस्टल के बैरल -03 नग ,अधुरे बने हुये पिस्टल के स्लाईड -03नग , अधुरी बनी हूई मैग्जीन -04 नग, मैग्जीन पुरी बनी हुई -01नग, पिस्टल के सांचे-04 नग,ग्लाईन्डर मशीन -04 नग, हथोडी -03 नग,आरी-03 नग, ड्रिल मशीन-01 नग, कनाश-12 नग, छैनी -07 नग, पिस्टल बनाने की अन्य सामग्री कीमती 20,000 रुपये। इस तरह पिस्टल सहित कुल 2,45,000 का माल जप्त किया गया।

सराहनीय कार्य –

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी. अभिषेक जाधव, उनि शिवपाल सरयाम ,सउनि तारक अली ,सउनि प्रेमलाल पाल ,प्रआऱ मेलसिह ,प्रआर शादाब अली, आर. गोलू खान ,आर. सतीश पटेल ,आर विजेंद्र ,आर 377 शुभम पटेल ,आर गोविन्दा व आर. चालक संदीप का सराहनीय कार्य रहा ।

Related posts

मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत हुआ मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

Public Look 24 Team

“बुरहानपुर के नेपा लिमिटेड प्रकरण में दिल्ली की सुप्रीम कोर्ट में 2 जजों की बेंच” ने हियरिंग पूर्ण करके रखा आदेश सुरक्षित, जल्द फ़ैसले की संभावना

Public Look 24 Team

भाजपा ने जारी किये 24 उम्मीदवारों के नाम, खंडवा लोकसभा से फिर से ज्ञानेश्वर पाटील होंगे प्रत्याशी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!