27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में 16 अवैध देशी पिस्टल के एक साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, एवं उसकी पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का सामान ,आरोपी का पूरा परिवार अवैध हथियार निर्माण में लिप्त।

बुरहानपुर-आगामी चुनाव के दृष्टिगत बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियारो के निर्माण, क्रय विक्रय एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करने में सफलता अर्जित की है। दिनांक 21.09.23 की शाम खकनार थाने में पदस्थ एएसआई अमित हनोतिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ग्राम पाचौरी स्थित अपने घर में फैक्ट्री बनाकर अवैध हथियार बना रहा है। एएसआई द्वारा थाना प्रभारी को मुखबिर सूचना से अवगत कराया। थाना प्रभारी खकनार ने, उप निरी. शिवपाल सरयाम, सहा. उनि अमित हनोतिया, आर. शादाब अली, आर. अक्षय दुबे की टीम बनाई व कार्यवाही हेतु स्वयं भी टीम के साथ तत्काल पाचोरी के लिए रवाना हुए। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर देखा तो एक व्यक्ति अपने निर्माणाधीन मकान में लोहे के औजारों का इस्तेमाल कर हाथ से अवैध पिस्टल बना रहा था। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया।

आरोपी का नाम पता पूछते उसने अपना नाम (1) गुरुदेव पिता बराड़ सिंह, उम्र 27 वर्ष जाति सिकलीगर, निवासी ग्राम उमरटी, जिला बड़वानी, हाल पता पाचोरी , खकनार बताया। आरोपी से हाथ से बनी देशी पिस्टल बनाने व रखने का लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया। आरोपी के पास 16 अवैध देशी पिस्टल व फैक्ट्री में पिस्टल बनाने के औजार एक लोहे की संसी, लोहे की फुकनी, लोहे की कनाश, लोहे की हथौड़ी, लोहे की हेक्सा ब्लेड कटर, लोहे की हाथ से हवा करने वाली छोटी भट्टी मिली। आरोपी से 16 पिस्टल एवं पिस्टल बनाने के तमाम औजार कीमती करीबन पौने दो लाख की जप्ती की गई। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उसके विरुद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 792/23 धारा 25(1 -B)(a), 25 (1-A)आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गुरुदेव के विरुद्ध थाना टाउरू, जिला नूह हरियाणा में भी एक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के बड़े भाई विनोद पर दो अपराध एवं छोटे भाई नानक सिंह तथा पिता बराड़ सिंह पर एक-एक अपराध थाना खकनार में पंजीबद्ध है। आरोपी का पूरा परिवार अवैध हथियार निर्माण की गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहा है।

नाम गिरफ्तार आरोपी :-

(1) गुरुदेव पिता बराड़ सिंह, उम्र 27 वर्ष जाति सिकलीगर, निवासी ग्राम उमरटी, जिला बड़वानी, हाल पता ग्राम पाचोरी, तह. खकनार जिला बुरहानपुर।

कुल जप्ति
16 अवैध देशी पिस्टल एवं पिस्टल बनाने के औजार कीमती करीबन 1,75,000 की जप्ती की गई।

सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, उप निरी शिवपाल सरयाम, सउनि अमित हनोतिया, आर. अक्षय दुबे, आर. शादाब अली का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

बनाना फेस्टिवल-2024बुरहानपुर को ‘‘बनाना हब‘‘ बनाने के लिये बनेगी कार्ययोजनाकेला निर्यात की बढेंगी संभावनाएं – मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई एवं शुभकामनायें

Public Look 24 Team

नेपानगर पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण व परिवहन करने वालों खिलाफ की कार्रवाई , कुल 163 लीटर शराब की जप्त आरोपी गिरफ्तार

Public Look 24 Team

जागृत आदिवासी दलित संगठन का प्रतिनिधि मंडल मिला बुरहानपुर विधायक शेरा भैया से – एक बार फिर उठाई अवैध कटाई रोकने की मांग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!