21.7 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारियों एवं छात्रावास अधीक्षकों को कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने छात्रावास/आश्रमों के सुचारू रूप से संचालन हेतु दिये निर्देश

बुरहानपुर – कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों एवं छात्रावास अधीक्षकों की समीक्षा बैठक आयोजित रही।

यह दिये निर्देश

1) सभी छात्रावासों में पानी की जांच की जाये।

2) सिकल सेल एनिमिया की जांच हेतु शिविर लगाये।

3) आयुष्मान कार्ड तैयार करें।

4)समस्त छात्रावासों में व्यवस्थित किचन गार्डन तैयार करें।

5) नियमित रूप से साफ-सफाई एवं पानी की टंकियों की भी सफाई करवायें।

6) नोडल अधिकारी नियमित रूप से छात्रावासों का भ्रमण करें।

छात्रावासों में बच्चों के प्रवेश के संबंध में इत्यादि निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
विदित है कि, जिले में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु संचालित छात्रावास/आश्रमों के सुचारू रूप से संचालन हेतु कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने विभिन्न अधिकारियों को छात्रावासों/आश्रमों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। बैठक में समस्त नोडल अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहें।

Related posts

बुरहानपुर जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में जिले के 125 स्कूलों के 339 विद्यार्थियों ने की सहभागिता

Public Look 24 Team

जिले में हत्या और आत्महत्या की घटनाओं का बढ रहा है ग्राफ,युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद आमोदे के कनपट्टी पर चली गोली- आत्महत्या या हत्या

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शनवारा चौराहा बना तालाब, आरको काम्पलैक्स की बेसमेंट की दुकानों में भरा पानी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!