21.7 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार संगठन/ समिति/ संघ

भाजपा के कार्यक्रमों में सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक जैसे बुद्धिजियों को भी बुलाएं, युवाओं को जोड़े-आगामी 21 जून से 6 जुलाई तक के निर्धारित कार्यक्रमों को लेकर राजस्थान भवन में हुई भाजपा की जिला बैठक


बुरहानपुर। बुधवार शाम इंदिरा कॉलोनी के राजस्थान भवन में भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक आयोजित की गई। जिसमें 21 जून से 6 जुलाई तक किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए गए।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज जी माने ने कहा- जिला और मंडल स्तर पर टोलियां आपस में बैठकर कार्यक्रमों का एजेंडा तय कर लें।


किस मंडल में कौनसा जनप्रतिनिधि जाएगा। यह भी तय कर लिया जाए। जिलाध्यक्ष ने आर्टिकल 356, पौधरोपण पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा- कार्यक्रम में सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं, डॉक्टर, वकील, शिक्षक, सरकारी अफसर-कर्मचारी, व्यापारियों को भी शामिल करें। इस अवसर पर नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल जी पटेल, पूर्व विधायक रामदास जी शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम जी मार्को, वरिष्ठ अरुण जी शेंडे, ज्ञानेश्वर जी मोरे, जगदीश जी कपूर, जिला महामंत्री चिंतामन जी महाजन, सुभनसिंह जी सोलंकी, राहुल जी जाधव, कोषाध्यक्ष कैलाश जी पारीक सहित अन्य उपस्थित रहे।


हर कार्यक्रम में शामिल करें युवाओं को
नेपानगर विधायक मंजू दादू ने कहा- यह कार्यक्रम पूरी ईमानदारी से करना है। चाहे आपातकाल हो, पौधारोपण हो या दीनदयाल जी और मुखर्जी पर व्याख्यान हो। इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शामिल करें।


जल संकट के लिए हम जिम्मेदार
पूर्व विधायक रामदास शिवहरे ने कहा- पौधरोपण औपचारिक नहीं रहे। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए। आज जो जल संकट की परिस्थिति बन रही है। उसके लिए हम ही जिम्मेदार है।


चुनाव से पहले व सरकार बनने तक कि परिस्थियां बताई
पूर्व महापौर अतुल पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले और एनडीए की सरकार बनने तक कि परिस्थियों से अवगत कराया। उक्त जानकारी संजय वारुड़े, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने दी।

Related posts

बुरहानपुर जिले में सतियारा घाट पर 13, 14 व 15 अक्टूबर को आयोजित होगा भगवान श्री बालाजी महाराज का दिव्य मेला, मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Public Look 24 Team

भारत की सौ अचीवर महिलाओं में भोली बेन शामिल(Glantor-x news का सर्वे)

Public Look 24 Team

अपराधों की जांच प्रक्रिया में तेजी और पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने के लिये 1 जुलाई से लागू हो रहे नए आपराधिक कानून के लिए बुरहानपुर पुलिस है पूरी तरह तैयार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!