29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश व्यापार स्पेशल/ विशेष हरदा जिला

हरदा जिले में मूंग उपार्जन मामले में बड़ी कार्रवाई.. अनुचित तरीके से पंजीयन करवाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज


हरदा । कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले में वर्ष 2024-25 में मूंग उपार्जन के संदिग्ध पंजीयन की जाँच हेतु अनुविभागीय स्तरीय समिति का गठन कर संदिग्ध पंजीयनों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसडीम हरदा कुमार शानू देवडिया ने चौथासंसार को बताया कि बताया कि कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशों के पालन में मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन करवाने वाले किसानों के अभिलेखों की जॉच की गई तो जाँच में अनिल विश्नोई पिता रमेश विश्नोई निवासी ग्राम उडावा, नितिन विश्नोई पिता प्रवीण विश्नोई निवासी ग्राम ठेवा, माधो पुत्र प्रवीण विश्नोई निवासी ग्राम उँचा, अमन आ० अनिल विश्नोई निवासी सामरधा, भूपेश आ० राधामोहन विश्नोई निवासी ग्राम धनगांव, मंजू बाई विश्नोई पति कैलाश विश्नोई निवासी ग्राम धनगांव एवं संदीप पिता कैलाश विश्नोई निवासी ग्राम बूदडा तहसील हंडिया द्वारा सेवा सहकारी समिति, खमलाय के आपरेटर ईश्वर विश्नोई पिता सदासुख विश्नोई निवासी ग्राम मांगरुल एवं पंकज शर्मा पिता दिनेश शर्मा निवासी ग्राम कमलाडा के साथ सोंठ-गाँठ कर स्वंय को लाभ पहुँचाने के उददेश्य से अन्य भूमिस्वामियों की भूमि पर अनुचित तरीके से मूंग फसल उर्पाजन हेतु लगभग 76.624 हेक्टर का पंजीयन कराया जाना पाये जाने से थाना छीपाबड में भारतीय दण्ड संहिता के सुसंगत प्रावधानों के तहत प्राथमिकी रिर्पोट दर्ज कराई गई है तथा उपरोक्त व्यक्तियों एवं सेवा सहकारी समिति, खमलाय के आपरेटर ईश्वर विश्नोई पिता सदासुख विश्नोई निवासी मांगरूल एवं पंकज शर्मा पिता दिनेश शर्मा निवासी कमताडा द्वारा अनुचित तरीके से किये गये पंजीयनों को निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त सेवा सहकारी समिति खमलाय के प्रबंधक ओमप्रकाश विश्नोई के विरुद्ध भी कठोर अनुशानात्मक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित की गई है… मुईन अख्तर खान

Related posts

बुरहानपुर जिले में अपराधियों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग, सभी थाना क्षेत्रों में की गई कॉम्बिंग गश्त ।पुलिस टीमों द्वारा निगरानी बदमाशो की चैकिंग के साथ गिरफ्तारी, स्थाई व फरार वारंटियों, इनामी बदमाशो की गिरफ्तारी की गई

Public Look 24 Team

समस्त किसान बन्धु कृपया ध्यान दें।किसान बन्धु सायबर फ्रॉड से बचें। पीएम किसान योजना के नाम पर पैसा डालने की बात करने वाले किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें,,

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में गंभीर दुर्घटना में 6 लोगों की मौत 8 गम्भीर रूप से घायल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!