29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में पुलिस द्वारा मैं अभिमन्यु अभियान ” के तहत मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश,भोपाल के निर्देशन अनुसार दिनांक 03/10/24 से 12/10/24 तक महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “मै अभिमन्यु “जिले में संचालित किया जा रहा है।

मैं अभिमन्यु अभियानके इस क्रम में आज दिनांक 05.10.24 को पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश बुरहानपुर एडीएम श्री वीर सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, एवं डीएसपी प्रीतम सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कोतवाली शिकारपुरा लालबाग गणपति नाका की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया जिसमें विभिन्न स्कूल के बच्चे एवं पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया एवं प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई

*प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विजेता
पुरुष वर्ग *

(1)भीखाखूम सिंह तिरोल प्रथम स्थान प्राप्त किया

(2) मुकेश सोलंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया|

(3) हेमंत बबलू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|

  • महिला वर्ग विजेता*

(1). कुमारी ज्योति पिता प्रकाश दशोरे प्रथम स्थान प्राप्त किया |

(2).महिला प्रधान आरक्षक वंदना मुजाल्दे द्वितीय स्थान प्राप्त किया |

(3). महिला प्रधान आरक्षक निधि शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |

Related posts

अर्चना चिटनिस की पहल, जीरो वेस्ट इवेंट बना सामूहिक विवाह समारोह

Public Look 24 Team

माधुरी बेन के समर्थन में उतरा आदिवासी समाज जागृत आदिवासी दलित संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

Public Look 24 Team

पावरलिफ्टिंग में कर्मचारियों ने किया बुरहानपुर जिले का नाम रौशन 

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!