17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
ज्ञापन/ बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक संगठन/ समिति/ संघ

अतिथि शिक्षकों को नियमित करने हेतु अतिथि आजाद अध्यापक संघ द्वारा विधायक अर्चना चिटनिस को दिया गया ज्ञापन

बुरहानपुर -आज़ाद अतिथि शिक्षक संघ व्दारा मध्य प्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों को अतिथि शिक्षकों द्वारा नियामितिकरण हेतु ज्ञापन सौपे गये। बुरहानपुर में भी जिलाध्यक्ष शंकर पाटील के नेतृत्व में आज़ाद अतिथि शिक्षक संघ व्दारा बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस( दीदी) को ज्ञापन दिया गया।

विधानसभा की शीतकालीन सत्र की होनी वाली बैठक मे अतिथि शिक्षकों को नियमित किये जाने, अनुभव के आधार पुराने कार्यरत अतिथि शिक्षकों को पुन: रिक्त पदों पर नियुक्त करने तथा 2 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व्दारा की गई घोषणा के आदेश तत्काल निकालने संबंधी ज्ञापन सौपा गया|

श्रीमती चिटनिस् व्दारा समस्त अतिथि शिक्षकों को यह आश्वस्त किया गया की आपकी उचित एवं जायज माँग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जायेगी| इस अवसर पर अतिथि शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष शंकर पाटिल, जिला उपाध्यक्ष वासुदेव महाजन, और राजकुमार चौहान ब्लॉक अध्यक्ष, राहुल काकडे , ओमप्रकाश बारी, प्रवीण पाटिल, सागर खांडवाने, लीलाधर पाटील,हर्षा तायडे, लक्ष्मी पाटिल, गजरा बडोले, सुवर्णा पाटील, सरला राउत, नितिन महाजन, किरण महाले, प्रशांत मेढे, मनोहर तायडे तथा विधानसभा क्षेत्र के समस्त अतिथि शिक्षक उपस्थित थे|

Related posts

बुरहानपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी/हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाओं के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के 17 वर्ष पुराने 2006 के देह व्यापार के प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों को शिकारपुरा पुलिस टीम ने तलेड़ा जिला बूंदी राजस्थान से किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर पुलिस, प्रशासन एवं वन विभाग के अमले ने घाघरला वन क्षेत्र पहुंचकर अवैध वन अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा।जिला कलेक्टर एवं एस.पी. सहित पूरे फोर्स ने दुर्गम जंगल में जाकर की सर्चिंग।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!