29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक संगठन/ समिति/ संघ समाज संगठन

मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी ने किया मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान


बुरहानपुर – मध्यप्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी बुरहानपुर ने किया मेघावी छात्र छात्राओं का एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह l
दिंनाक 20.08.2023 रविवार को मध्यप्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी बुरहानपुर एवं उर्दू राब्ता कमेटी बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में 16 वा मुस्लिम मेघावी छात्र छत्राओ का प्रतिभा सम्मान समारोह वृद्ध स्तर पर आयोजन मोमिन जमात खाना अंसार नगर बुरहानपुर में सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम में कुल 90 छात्र एवं छात्राओं को 10 वी कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर ,टॉप टेन , प्रथम , द्वितीय , पुरस्कार का वितरण उन्हें शील्ड , मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र दिया जाकर उन्हें सम्मानित किया गया एवं बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई साथ ही जिले के इल्मो अदब , साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट , शिक्षाविद तथा सामाजिक क्षेत्र में श्रेष्ठतम एवं सराहनीय कार्य हेतु अलग अलग क्षेत्रो में श्रेष्ठ 7 व्यक्तियों श्री प्रशांत कोयटे नेत्र विशेषग्य , श्री हेमंत पाटीदार जी सूबेदार यातायात पुलिस विभाग , जनाब सैय्यद बशारत अली मारुल जिला जलगाँव ,श्री अता उल्ला खान , श्रीमती सुनंदा वानखेड़े जी , श्री मो, फहीम सर ,श्री मो. अनीस सर को खिदमत अवार्ड , मोमेंटो , शाल , श्रीफल , पुष्पगुच्छ देकर उनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा कर सराहनीय कार्य हेतु बधाई देकर सम्मानित किया l
उक्त कार्यक्रम माननीय श्रीमती चिटनिस जी पूर्व मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता भाजपा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब आरिफ अजीज ( प्रदेश अध्यक्ष मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी जिला बुरहानपुर ) विशेष अतिथि श्री संतोष सिंह सोलंकी DEO बुरहानपुर , गजानन महाजन जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष शिक्षा समिति ,प्रदीप पाटिल जी ( अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रतिनिधि ) मुख्य वक्ता करीम सालार साहब ( अध्यक्ष इकरा एजुकेशनल सोसायटी जलगाँव ) सम्मानीय अतिथि मनोज तारवाला जी , जनाब हाजी वाजिद इकबाल , किशोर पाटिल जी , नियाज अहमद साहब , शाह परवेज सलामत , अजहर उल हक़ , मुतीक खान साहब , मुक्मान मसूद साहब , डॉक्टर नदीम साहब , कायद भाई सुरूरी जी थे l
कार्यक्रम का संचालन नाअत पाक के पश्च्यात शुरू हुआ कार्यक्रम का संचालन श्री शउर आशना द्वारा किया गया एवं कार्य्रकम के अंत में आभार श्री अताउउल्ला खान द्वारा किया गया l
उक्त जानकारी मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी अध्यक्ष सय्यद जुजर अली जी ने दी l

Related posts

रोड पर गंदा पानी जमा होने से परेशान है वार्डवासी, बीमारियां फैलने का भी हो रहा अंदेशा

Public Look 24 Team

बैतूल स्थित पारस डेम के तीन गेट खोलने से बढ सकता है ताप्ती नदी का जलस्तर, प्रशासन ने किया अलर्ट होम गार्ड की रेस्क्यू टीम सभी घाटों पर रेस्क्यू हेतु तैनात

Public Look 24 Team

विश्व पर्यावरण दिवस परअनूठा कार्य-18वर्षों से पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है पर्यावरण मित्र संजय राठौड़,अब तक लगभग 10 हजार से अधिक पेड़ लगा चुके है।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!