20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
भोपाल मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बोर्ड पैटर्न पर आठवीं के गणित विषय में विद्यार्थियों को मिलेंगे पांच बोनस अंक, संभाग स्तर पर होगा मूल्यांकन

भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित आठवीं गणित के पेपर में अब विद्यार्थियों को पांच बोनस अंक मिलेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने शनिवार को मूल्यांकन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि गणित के प्रश्नपत्र में एक सवाल को हल करने में ग्राफ पेपर का उपयोग किया जाना था, लेकिन ग्राफ पेपर नहीं दिया गया। इस कारण विद्यार्थी उस प्रश्न को हल नहीं कर सके। ऐसे में उन्हें इस सवाल के पूर्ण अंक प्रदान किए जाएं। यह प्रश्र पांच अंक का था।

राज्य शिक्षा केंद्र ने निर्देशों में यह भी कहा है कि उत्तर पुस्तिका का मुद्रण एससीईआरटी के ब्लूप्रिंट के अनुसार हुआ था। एनसीईआरटी का ब्लूप्रिंट और प्रश्नों की संख्या एससीईआरटी से भिन्न है। ऐसे में एनसीईआरटी/भाषा/अन्य विषय के प्रश्नपत्रों में यदि विद्यार्थी द्वारा किसी प्रश्न को हल करते समय स्थानाभाव के कारण प्रश्न का उत्तर निर्धारित स्थान के अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका में किसी अन्य पृष्ठ/ रफकार्य/ अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका में लिखा गया हो तो उस प्रश्न का उत्तर जांचा जाए और सही उत्तर लिखने पर अंक भी दिए जाएं।

संभाग स्तर पर होगा मूल्यांकन

प्रदेश के 5वीं व 8वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन संभाग स्तर पर बने मूल्यांकन केंद्रों पर किया जाएगा। रविवार से मूल्यांकन कार्य शुरू किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के एक लाख शिक्षकों को लगाया जाएगा, ताकि मई के दूसरे सप्ताह तक परिणाम जारी किया जा सके। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों पर मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। साथ ही अंकों को आनलाइन तुरंत अपडेट करना होगा, जिससे मूल्यांकन में पारदर्शिता बनी रहेगी। बता दें कि प्रदेश भर के सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।–

निजी स्कूलों के शिक्षकों को भी मूल्यांकन में लगाया गया

इस परीक्षा में चार लाख अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी शामिल हैं। उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए निजी स्कूलों के शिक्षकों को भी इस कार्य में लगाया जाएगा।

मूल्यांकन आनलाइन होगा

विभाग ने इस बार मूल्यांकन कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए अलग से एक आइटी पोर्टल तैयार किया है। इसके माध्यम से परीक्षा का पूर्ण व्यवस्थाएं आनलाइन की गई हैं। इससे विद्यार्थियों का सत्यापन, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, केंद्राध्यक्षों की मैपिंग, सामग्री वितरण आदि कार्यों के संचालन के साथ ही मूल्यांकन कार्यों और अंक सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल द्वारा प्रदान की गई है।

5वीं व 8वीं का मूल्यांकन कार्य आज से शुरू होगा। इसमें एक लाख शिक्षकों को लगाया गया है, ताकि परिणाम जल्द घोषित किया जा सके।

धनराजू एस, संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र

Related posts

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ एवं प्रमुख पेंशनर असोसिएशन ने किया सम्मान तथा एकता एवं शान्ति का दिया पैगाम।

Public Look 24 Team

सांस्कृतिक नगरी इंदौर में ह्रदय दृश्यम समारोह ने ऊंचे मुकाम पर रहा -कलाकार श्री राहुल शर्मा ने संतूर वादन किया

Public Look 24 Team

एमपी में यात्राओं के भरोसे सियासत,आज से शुरू होगी कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा, 7 रूटों पर एकसाथ शुरू होंगी यात्राएं कांग्रेस ने सात रूटों पर तैनात किए अपने दिग्गज नेता

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!