20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

विश्व फिजीयोथेरेपी दिवस” के अवसर पर प्रो बृजमोहन मिश्रा इंस्टिट्युट ऑफ मेडीकल एण्ड टेक्निकल साईसेंस में आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम

बुरहानपुर-ग्राम झिरी स्थित ईस्वम एकेडमी ऑफ टेक्निकल एण्ड जनरल एज्युकेशन बुरहानपुर द्वारा संचालित महाविद्यालय प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टिट्युट ऑफ मेड़िकल एण्ड़ टेक्निकल साइंसेस बुरहानपुर में पैरामेड़ीकल विभाग के विद्यार्थीयों ने विश्व फिजीयोथेरेपी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस वर्ष विश्व फिजीयोथेरपी दिवस की थीम “इनफ्लाम्माटोरी आर्थीरिस्ट” थी एवं जिसमें विद्यार्थीयों ने बहुत खुबसुरत ढंग से यह बताया कि फिजीयोथेरेपी के माध्यम से मानव शरीर की मॉसपेशियो, हड्डीयो एवं धमनियो से सम्बंधी बिमारीयों के ईलाज हेतु एक वरदान साबित हुई है। संस्था के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि 08 सितम्बर यह “विश्व फिजीयोथेरेपी दिवस” के रूप में मनाया जाता है। जिसमें पैरामेडीकल विभाग के विद्यार्थीयों ने महाविद्यालय के ऑडोटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री अनिल जैन ने मॉ सरस्वती के चित्र एवं प्रो.बृजमोहन मिश्रा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलन कर की। इस समय संस्था प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, डॉ.जैनुद्दीन अली, डॉ. प्रियंका पावड़े, डॉ. शितल पाटीदार भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डॉ.चंदन भोले, आर्थोपेडिक सर्जन, एप्पल मल्टिस्पेशालिटी हॉस्पीटल बुरहानपुर एवं अतिथि बुरहानपुर जिले के फिजीयोथेरेपिस्ट डॉ. विशाखा भोले, डॉ. विवेक मावले, डॉ.राजनन्दिनी नाईक, डॉ.संजय उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथीयों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। इस वर्ष विश्व फिजीयोथेरपी दिवस की थीम “इनफ्लाम्माटोरी आर्थीरिस्ट” थी जिसका अर्थ होता है सूजन संबंधी गठीया रोग, इस विषय पर विद्यार्थीयों ने पावर पाईन्ट प्रेझेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस विषय से संबंधित मॉडल एवं पोस्टर विद्यार्थीयों ने प्रदर्शित किये और उसके विषय में महत्वपुर्ण जानकारी परीक्षकों के समक्ष दी गई।

विद्यार्थीयों द्वारा पैथॉलॉजिकल ळंपज रॅम्प वॉक किया गया । कार्यक्रम के अन्य आकर्षण में विद्यार्थीयों द्वारा एक लघु नाटीका प्रस्तुती दी गई जिसके माध्यम से उन्हौने व्यायाम के महत्व को बहुत खुबसुरत ढंग से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन बी.पी.टी. तृतीय एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थीयों ने किया। श्रीमती राखी मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहॉ कि बुरहानपुर जिले में एक सौगात तरह ही कहॉ जायेगा की सन् 2006 से जिले का एकमात्र पैरामेडीकल कॉलेज प्रारंभ किया गया। जिसमें आज तक कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर सम्पूर्ण भारत भर में अलग-अलग जगहों पर अपनी सेवायें फिजीयोथेरेपी और पैथालॉजी के क्षेत्र में दे रहे है और महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। डॉ. चंदन भोले ने अपने उद्बोधन में फिजियोथेरेपी से संबंधी महत्वपुर्ण जानकारी साझा की, आजकल के भागदौड़ वाले जीवन में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाता है। वह थोड़ा सा भी समय अपने लिये नहीं दे पाता है। व्यक्ति व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर व्यायाम, योग, एरोबिक, जॉगिंग इत्यादि करे तो स्वास्थ्य संबंधी समस्या से निजात पा सकता । फिजियोथेरेपी की सहायता से लखवा ग्रस्त मरीज भी तुरन्त राहत प्राप्त कर अपनी दैनिक दिनचर्या के कार्य जल्द ही प्रारंभ कर सकता है ।

दुर्घटना पश्चात् शरीर के अंगो में आई विकृति को फिजीयोथेरेपी के माध्यम से ठीक कर सकते है और वर्तमान में फिजीयोथेरेपी इस तरह के केसों में वरदान साबित हो रहा है। विश्व फिजीयोथेरेपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की सफलता पर अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री अनिल जैन, सचिव श्री अमित मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी श्री विशाल गोजरे, प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, डॉ.जैनुद्दीन अली, राधेश्याम तिवारी, डॉ. अर्शिया बुरहानी, डॉ.टीना कापड़ीया, डॉ. इरफाना अन्सारी, डॉ. ऐश्वर्या देशमुख, डॉ.अदिती शाह, मीतू नामदेव, राखी ज्ञानी एवं समस्त स्टॉफ ने शुभकामनायें प्रेषित की।

Related posts

अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई चौथे दिन भी रही जारी, जामपाटी में 67 अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त

Public Look 24 Team

मैरिट लैंडमार्क लिमिटेड संस्था के माध्यम से लोगो को पैसा दुगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपीगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 23 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!