29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर जिले में आईटीआई संस्था में प्रवेश हेत ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग 1 मई से हुए प्रारंभ, इलेक्ट्रिशियन, ड्राफटसमेन सिविल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, वेल्डर, फिटर इस प्रकार कुल 7 ट्रेड हेतु संस्था में ऑनलाईन होंगे रजिस्ट्रेशन

संचालनालय कौशल विकास विभाग भोपाल द्वारा जिले की समस्त शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिये ट्रेड/व्यवसाय/कोर्स, इलेक्ट्रिशियन, ड्राफटसमेन सिविल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, वेल्डर, फिटर इस प्रकार कुल 7 ट्रेड हेतु संस्था में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग 1 मई से प्रारंभ हो चुके है।
ईच्छुक युवक/युवतियाँ अधिक जानकारी के लिये लिंक www.dsd.mp.gov.in पर एम.पी. ऑनलाईन सेंटर्स पर जाकर या नजदीकी औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में जाकर संपर्क कर सकते है या प्रवेश हेतु पंजीयन करा सकते है। विस्तृत जानकारी बुरहानपुर हेतु मो.न. 90396-72172 व 83190-54795, नेपानगर हेतु मो.नं. 90984-58792 व 89599-59681 तथा खकनार हेतु 91652-89244 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Related posts

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का हुआ निधन, बाॅलीवूड में शोक की लहर

Public Look 24 Team

स्टेट हाईवे 50 देड़तलाई खंडवा पिछले 5 साल से नहीं किया मेंटेनेंस का कार्य

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल द्वारा नवल सिंह सहकारी शक्कर कारखाना, नवल नगर झिरी में जांच शिविर का आयोजन।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!