29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
खेल / sports बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाडियों ने किया प्रशिक्षक का सम्मान

बुरहानपुर- जिले से बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बन चुके है। इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने का काम बुरहानपुर जिले के कई प्रशिक्षक तन- मन-धन लगाकर कर रहे हैं। ऐसे ही खो-खो खेल के प्रशिक्षण के श्री रितेश चौकसे विगत 15 वर्षों से खो खो के खिलाडियों को तैयार कर रहे हैं। और यह खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल दिखा रहे है और बुरहानपुर जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। स्थानीय नेहरू स्टेडियम के साथ साथ शाला परिसर में भी अपना समय निकाल कर खिलाडी तैयार कर रहे हैं। इसी क्रम में दापोरा स्कूल के छात्रों को अलग-अलग समय देकर रोज 2 घंटे प्रेक्टिस करवाते है जिससे छात्र राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे है इससे पहले कोई छात्र जानता नही था खेल के बारे में आज मेहनत का नतीजा ये है कि 25 तारीख से 28 तारीख के बीच हुए खो खो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दापोरा के 2 बालक व 5 बालिकाओ ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान हासिल किया। आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक रितेश चौकसे का सम्मान किया गया।

Related posts

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्दारा पत्रकारों को सौगातबढ़ी हुई प्रीमियम राशि का भुगतान सरकार करेगी

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के संबंध में जारी की एडवाइजरी ,क्या आप भी व्हाट्सएप , टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहते हैं? तो यह महत्वपूर्ण एडवाइजरी है। इसे पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें।

Public Look 24 Team

शाहपुर में पंचायत सचिव संगठन की जिला स्तरीय चिंतन बैठक संपन्न,बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत हुए शामिल, सचिवों ने बताई अपनी समस्या।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!