21.7 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
अधिकारी/कर्मचारी संगठन फारेस्ट/ वन्यजीव/ वनकर्मी बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

हथियार चलाने का अधिकार मांग रहे रेंजर 8 रेंज में कलमबंद हड़ताल करेंगे, सरकार को दिया एक सप्ताह का समय

बुरहानपुर – मप्र रेंजर संगठन वन विभाग के रेंजर अगले सप्ताह से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाने वाले हैं। इससे पहले मप्र रेंजर संगठन ने सरकार को चेताया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर हमारी समस्याओं, मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल तय है। रेंजर्स की मांगों में ग्रेड-पे बढ़ाने के साथ ही सबसे प्रमुख मांग हथियार चलाने का अधिकार दिया जाना भी है।

बुरहानपुर रेंजर व रेंजर संगठन के जिलाध्यक्ष लक्षा सोलंकी ने बताया, वन विभाग के मध्य प्रदेश रेंजर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि पिछले लगभग 15 से 20 सालों की लंबित मांगे अब तक पूरी नहीं की गई है। सिर्फ आश्वासन देकर मांगों को दरकिनार किया गया है। ऐसे में वन विभाग के रेंजर एसोसिएशन अध्यक्ष और सभी रेंजर्स ने निर्णय लिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर लंबित मांगें पूरी नहीं होती है तो कलम बंद हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली गई है।

यह है रेंजर्स की मांगें

  • ग्रेड-पे सुधार, पुरानी पेंशन योजना बहाली, आग्नेय शस्त्र चलाने का अधिकार दिए जाने के अलावा 10 से 12 अन्य लंबित मांगें पूरी नहीं की जाती है तब अगले सप्ताह से काम बंद हड़ताल की जाएगी। वन विभाग के सभी कर्मचारियों का भी आंदोलन को समर्थन रहेगा।

संवेदनशील है जिले का जंगल, 8 रेंज

बुरहानपुर जिले का जंगल काफी संवेदनशील है। काफी समय बाद यहां से अतिक्रमणकारियों को बड़ी मुश्किल से खदेड़ा गया है। ऐसे में अगर रेंजर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाते हैं। अन्य कर्मचारी भी उनका समर्थन करते हैं तो वनों की सुरक्षा करने में कठिनाई आएगी। जिसमें कुल 8 रेंज है। इन सभी रेंज के रेंजर्स हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं।

Related posts

7 जुलाई 2023 को 144 साला कदीमी संदल अशरफ़ पेंटर मरहूम के निवास गांधी चौक से निकलेगा

Public Look 24 Team

अंततः मुस्कान पंहुची राजेन्द्र नगर थाना…कहा सब कुछ ठीक-ठाक मैं जिंदा हूं….

Public Look 24 Team

आचार संहिता के लगने के पूर्व कर्मचारियों के प्रत्येक संवर्ग की मांगों को करें पुरा- दिक्षित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!