शासकीय मराठी प्राथमिक शाला फोपनारखुर्द की छात्रा सारिना फिरदौस जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में फर्स्ट रेंक हासिल किया । शाला परिवार के प्रधानपाठक ओर शिक्षकों द्वारा विद्यार्थी को फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर खुशी मनाया गया साथ ही विद्यार्थी के माता-पिता को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी गई सभी ने हर्ष व्यक्त किया । श्रीमती नीलिमा पाटिल ने बताया ओलंपियाड परीक्षा को लेकर कक्षा दूसरी से पांचवी तक संकुल स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में भी आठ विषय में चार विद्यार्थियों ने फर्स्ट रैंक का स्थान प्राप्त किया था कक्षा दूसरी से पाचवी तक कक्षा शिक्षक नीलिमा पाटिल संजय राठौड़ तालिम तड़वी मनीष मेहरा युवराज महाजन इन कक्षा शिक्षको ने छात्रों की बहुत अच्छी तैयारी की गई थी। गांव वालों ने भी हर्ष व्यक्त किया इस दौरान प्रधान पाठक श्रीमती नीलिमा पाटिल पदोन्नत हुए माध्यमिक शिक्षक संजय राठौड़ मनीष मेहरा युवराज महाजन तालीम तडवी उपस्थित थे ।