22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
बुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशशैक्षणिक

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बुरहानपुर में माध्यमिक शिक्षकों के लिए द्वितीय पाँच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

Spread the love

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बुरहानपुर में माध्यमिक शिक्षकों के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों को अंग्रेजी विषय में प्रशिक्षित करने पर विशेष ध्यान दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों की अंग्रेजी भाषा की गुणवत्ता में सुधार लाना और उन्हें भाषा में कुशल बनाना है।

प्रशिक्षण का नेतृत्व डाइट प्राचार्य प्रितिबाला नागेश ने किया, जबकि कार्यक्रम की समग्र व्यवस्था और संचालन की जिम्मेदारी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र महाजन ने निभाई। प्रशिक्षण सत्रों का संचालन मास्टर ट्रेनर्स संजय भटकर, विनोद महाजन, कमलेश पंजराये और विजय बावस्कर ने किया। उन्होंने शिक्षकों को अंग्रेजी शिक्षण की नवीनतम विधियों, तकनीकों और संसाधनों का उपयोग सिखाया ताकि शिक्षक अपनी कक्षाओं में इनका प्रभावी ढंग से उपयोग कर सकें।


प्राचार्य प्रतिबाला नागेश ने बताया शिक्षकों को भाषा कौशल जैसे सुनने, बोलने, पढ़ने और लिखने के आधुनिक तरीकों पर प्रशिक्षित किया गया। व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों पहलुओं पर जोर दिया गया, जिसमें गतिविधि-आधारित शिक्षण, ऑडियो-विजुअल सामग्री का उपयोग, और छात्रों के साथ संवाद स्थापित करने की रणनीतियों पर चर्चा की गई। कमलेश पंजराय ओर विनोद महाजन ने बताया शिक्षकों को प्रेरित किया गया कि वे अंग्रेजी पढ़ाने को केवल एक विषय तक सीमित न रखें, बल्कि इसे छात्रों के दैनिक जीवन में जोड़कर पढ़ाने का प्रयास करें, जिससे उनकी रुचि और आत्मविश्वास बढ़े।

Related posts

जिला अभियोजन इकाई इंदौर ने किया गृहमंत्री जी का स्वागत

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में आदिवासियों ने किया नावरा पुलिस चौकी का घेराव, हम सब रतन है, एक रतन को जिला बदर करोगे तो सौ और रतन निकलेंगे

Public Look 24 Team

गुप्तेश्वर फीटर क्षेत्र में विधुत प्रदाय रहेगा अवरूद्ध

Public Look 24 Team