22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
बुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशशैक्षणिकसंगठन/ समिति/ संघस्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर जिले में ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा चलाई जा रही स्वघोषणा फॉर्म योजना अनुकरणीय पहल, जयप्रकाश खन्ना सर के आकस्मिक निधन परपरिवार को प्रदान की 3,32400 रूपए की सहयोग राशि

Spread the love

बुरहानपुर – ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन जिला बुरहानपुर के तत्वाधान में चलाई जा रही स्वघोषणा फॉर्म योजना के अंतर्गत आज दिनांक 13 दिसंबर 2024 को स्वर्गीय जयप्रकाश खन्ना सर के परिवार को राशि 332400(तीन लाख बत्तीस हजार चार सौ रूपए ) की सहयोग राशि प्रदान की गई जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि विकासखंड खकनार के अंतर्गत संचालित सभी 9 जनशिक्षा केंद्रों में कार्यरत शिक्षकों के सहयोग से संकुल पदाधिकारी द्वारा राशि जमा की गई जिसमे ज़िला ब्लॉक कार्यकारिणी के साथ सभी संकुल प्रभारियों,BRC,BAC एवं सभी जनशिक्षो का सहयोग रहा‌

इस अवसर पर बीआरसी महोदय कृष्णकुमार पाराशर सतीश पटेल जी,शैलेन्द्र शाठे,शेख रशीद,बाथम मेडम,भूपेन्द्र खापर्डे, प्रहलाद राठौर ,योगेश राठौर ,सुभाष चौहान एकनाथ चौधरी संतोष जाधव, सतीश पटेल , प्रवीण साठे , राजेंद्र लोखंडे प्रफूल बावसकर मुकेशजाधव गजानन तायडे ऋषि कौशिक कविता मिश्रा ,जगदीप जाधव,रविंद्र रोड़े, प्रहलाद महाजन,राजेश पाटील,संदीप बेलसरे,राहुल पाटिल,वीरेंद्र वैष्णव, राहुल वैष्णव, किशोर दलवे,

प्रदीप महाजन रवि निंबालकर दीपेश जाधव,उमेश पाराशर,सुभाष बेस, पराग वाकडे दुर्गेश भामरे नंदलाल कासदे ,कैलाश पवार सर,शैलेंद्र चावड़ा ,अशोक झोटे , बाल मंगल भिलावेकर लोखंडे सर,अनीता अजमेरी , एकनाथ चौधरी , अशोक महाजन शीतल खोरी श्रीकांत गवली ,अवतार सिंह पवार , मनोहर महाजन हर्षद पाटिल कुलकर्णी सर भगवान मालवीय संतोष महाजन नीलेश आशा रोडे सुनीता शुक्ला विजय राठौड़ ईश्वर जाधव अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

Related posts

ईच्छापुर में अंडरब्रिज निर्माण हेतु किसानों-ग्रामीणों के साथ अर्चना चिटनिस ने किया निरीक्षण, 3 करोड़ की लागत से बनेगा अंडर ब्रिज

Public Look 24 Team

सांची के प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म एवं ट्रेनों में बेचने के लिए रिश्वात की मांग करने वाले तत्कालीन थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी आरपीएफ एवं उनके सहयोगी को 4 – 4 वर्ष की सजा एवं जुर्माना।

Public Look 24 Team

कैमरे मांगकर लोगों से ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर 7.5 लाख रुपये कीमती 13 फ़ोटो/वीडियो कैमरे किये जप्त-

Public Look 24 Team