29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

घर में घुसकर ज्वैलरी एवं नगदी चुराने वाले आरोपी को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भतीजे ने ही की थी चाचा के घर में चोरी

बुरहानपुर -पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को चोरी के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों के पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुक्रम में थाना शाहपुर पुलिस को चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। फरियादी मनोज सुरलकर निवासी वार्ड क्र. 04 शाहपुर ने थाना शाहपुर आकर रिपोर्ट की कि दिनांक 04/07/24 की रात्रि को कोई अज्ञात बदमाश उनके घर के टैरेस के दरवाजे के नकुचे व चौखट तोड़ कर घर में रखे सोने के जेवर एवं नगदी रुपये चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 521/2024 धारा 331(4), 305(a) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्रा द्वारा टीम गठित कर गंभीर अपराध की इन्वेस्टिगेशन करते हुए टेक्निकल जानकारी एवं मुखबिर की सूचना पर संदेही पवन पिता किशोर सुरलकर उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्र. 04 शाहपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा साजिश के तहत चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से चोरी किए गए मशरुका के संबंध में पूछताछ कर आरोपी पवन से चोरी की हुई संपूर्ण ज्वैलरी कीमती 2,05,000 एवं नगदी 5000 कुल 2,10,000 (दो लाख दस हजार रूपए) की जप्ति की गई। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जावेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में टीम प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, उप निरीक्षक अजय सिंह चौहान, उप निरीक्षक राजेश सिंह सेंगर, प्रआर. मनोज मोरे, प्रआर. दीपेन्द्र सिंह तंवर का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Related posts

भ्रुणहत्या मामले में न्यायालय ने दी आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस परवृद्धावस्था स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में गायत्री संस्कार ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है लव मैरिज करवाने का गोरखधंधा, विवाह का प्रमाण पत्र बधाई पत्र के नाम से दिया जा रहा है, विरोध में गायत्री परिवार द्वारा दिया गया ज्ञापन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!