21.6 C
Madhya Pradesh
Monday, Sep 16, 2024
Public Look
अधिकारी/कर्मचारी संगठन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक संगठन/ समिति/ संघ

प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग को लेकर राज्य अध्यापक संघ ने बुरहानपुर जिले में दूसरे दिन भी दिया धरना।

   बुरहानपुर- प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग को लेकर राज्य अध्यापक संघ ने दूसरे दिन भी तहसील कार्यालय के बाहर धरना दिया । संघ अध्यक्ष शालिकराम चौधरी के द्वारा बताया गया कि हमारी नियुक्तियां प्रदेश में गुरुजी शिक्षाकर्मी एवं संविदा शाला शिक्षक के पद पर 1995 -1998 मे की गई थी लेकिन सरकार द्वारा हमें बार-बार नाम बदल बदल कर हमारी वरिष्ठता को समाप्त कर दिया जाता रहा है जिससे हमारा काफी आर्थिक एवं वरिष्ठता का नुकसान हुआ है। 

2018 में सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा की गई किंतु हमें राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति प्रदान की गई यदि शिक्षा विभाग में संविलियन होता तो हमारी वरिष्ठता 1995-1998 से मानी जाती किंतु आज हमारी वरिष्टता 2018 से मानी जा रही है जो कि न्याय संगत नहीं है हमारे साथी आए दिन सेवानिवृत हो रहे हैं जिन्हें नाम मात्र की ₹1000 प्रति माह पेंशन प्राप्त हो रही है जबकि इससे अधिक तो लाडली बहनाओं को मध्य प्रदेश सरकार बांट रही है क्या यह न्याय संगत है यदि हां तो कोई बात नहीं और यदि आम जनता को जनप्रतिनिधियों को लगता है कि प्रदेश के कर्मचारियों के साथ धोखा हुआ है तो कृपया हमारी मांग का समर्थन करें सहयोग प्रदान करें

धरने के दुसरे शामिल थे संघ के शालिकराम चौधरी प्रमिला सागरे प्रमोद सातव ज्योति पाटील शेख बाबू संतोष निंभोरे जयराम निराले बहादुर मीर ईश्वर घेट अतुल उईके प्रमोद पाटिल श्री चंद पाटिल शिवलाल कुशवाहा विट्ठल कुशवाहा सुनील महाजन अजय महाजन आदि उपस्थित थे।

उक्त जानकारी सचिव संतोष निंभोरे द्वारा दी गई।

Related posts

बोर्ड पैटर्न पर आठवीं के गणित विषय में विद्यार्थियों को मिलेंगे पांच बोनस अंक, संभाग स्तर पर होगा मूल्यांकन

Public Look 24 Team

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 खकनार जनपद पंचायत में कल 1 जुलाई को 90 पंचायतों में 263 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा मतदान, समस्त मतदातागण करें अपने मताधिकार का प्रयोग-कलेक्टर श्री सिंह

Public Look 24 Team

पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने दशहरे पर वृद्ध जनों को दी वरिष्ठजनों के अधिकारों के बारे में जानकारी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!