27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में संचालित स्कूली बसों का सावधानीपूर्वक संचालन किये जाने एवं दुर्घटनों को रोकने हेतु ट्रायमफ्ल आर्च एकेडमी स्कूल, जीएनटी स्कूल, जीनियस पब्लिक स्कूल, एवेन्जर स्कूल कानापुर, एवीपी ग्लोबल स्कूल खड़कोद तथा न्यू सरस्वती स्कूल सारोला इत्यादि स्कूलों की लगभग 62 बसों में सुरक्षा की जांच की गई

बुरहानपुर–कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जिले में संचालित स्कूली बसों का सावधानीपूर्वक संचालन किये जाने एवं दुर्घटनों को रोकने हेतु जांच-कार्यवाही निरंतर रूप से जारी है।

फाईल फोटो


निर्देशों के परिपालन में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लोरे ने संयुक्त रूप से टाªयमफ्ल आर्च एकेडमी स्कूल, जीएनटी स्कूल, जीनियस पब्लिक स्कूल, एवेन्जर स्कूल कानापुर, एवीपी ग्लोबल स्कूल खड़कोद तथा न्यू सरस्वती स्कूल सारोला इत्यादि स्कूलों की लगभग 62 बसों में सुरक्षा की जांच परखी। उन्होंने बसों में फस्ट एड बॉक्स, फायर फायटर एवं सीसीटीवी कैमरे इत्यादि उपकरणों की जांच करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जांच में कुछ बसों में फस्ट एड बॉक्स, फायर फायटर एवं सीसीटीवी कैमरे सही नहीं पाये गये, उन्हें तीन दिवस के भीतर सुधार करने हेतु नोटिस भी दिये गये।

Related posts

तेंदुए की खाल व पंजे रखने वाले आरोपी की जमानत आवेदन खारिज

Public Look 24 Team

महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

देवा शरीफ़ यूपी के युवा धार्मिक विद्वान हज़रत सय्यद उमर सुल्तान चिश्ती अलीमी का पहली बार बुरहानपुर आगमन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!