25.6 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

आम आदमी पार्टी ने किया ने नगर निगम के बढाये वार्षिक भाड़ा, समेकित कर एवं जल कर का विरोध, महापौर प्रत्याशी एवं नेत्री श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने नगर निगम के प्रशासक कर वापस लेने की मांग की

बुरहानपुर- नगर निगम बुरहानपुर ने वार्षिक भाड़ा समेकित कर एवं जल कर कोरोना जैसी महामारी में बढ़ाकर आम जनता की जेब पर बोझ ऐसे समय में डाला जबकि कोविड-19 महामारी के कारण आम जनता को रोजगार के अवसर नहीं के बराबर है रोजी रोटी के अवसर नहीं है आम जनता को 2 जून की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है नगर निगम बुरहानपुर द्वारा की दरें बढ़ाना न्यायोचित नहीं है आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी एवं नेत्री श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने नगर निगम के प्रशासक एवं कमिश्नर से निवेदन किया है जनता के हित में उपरोक्त कर वापस लेकर आम जनता को राहत प्रदान करें एक तरफ नगर निगम बुरहानपुर आम जनता को मूलभूत सुविधाएं सड़क पानी साफ सफाई देने में नाकाम रही जिसका उदाहरण पहले ही वर्षा ऋतु में सड़कों पर पानी आ गया पहले नगर निगम आम जनता को साफ-सफाई रोड साफ-सुथरी नालिया स्वच्छ वातावरण प्रदान कीजिए उसके पश्चात जी आम जनता पर कर लादे आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रियाज खोकर, जिला उपाध्यक्ष शरीफ बख्श, जिला सचिव शेख वसीम पार्टी के कार्यकर्ता रजिया मैडम, विजया पवार, हेमलता पवार, जीजाबाई सोनवाने, शांतनु पाटीदार, नईम अख्तर, सादिक अख्तर, मोंटू संन्यास, सुरेश चौक से सभी ने नगर निगम से उपरोक्त कर वापस लेने हेतु निवेदन किया है उपरोक्त कर वापस नहीं लेने की दशा में आम जनता के हित में आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।

Related posts

बुरहानपुर का नाम ब्रह्मपुर करने के भाजपा के प्रस्ताव से जिले में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी,तीन राजनीतिक दलों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में खिलाडियों के लिए टेलेन्ट सर्च अभियान 2021 का आयोजन 27 अगस्त, 2021 से प्रारंभ

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश के 23 जिलों की स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में बडा गडबडझाला, गर्मियों की छुट्टियों में नाना- नानी और दादा दादी के घर छुट्टियाँ मना रहे है फिरभी बांट दिया गया मिड-डे मील, पोर्टल पर भी जानकारी की अपलोड,

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!