28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बिना किसी झिझक के बेफिक होकर वैक्सीन लगवाएँ तथा खुद को और अपने प्रियजनों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाएँ- प्रतिभा संतोषसिंह दिक्षित

बुरहानपुर-केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के महावेक्सिनेशन मिशन अभियान को सफल बनाने हेतु आम आदमी पार्टी की नेत्री एवं महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने समस्त बुरहानपुर वासियों भाइयों बहनों और युवा साथियों को वीडियो के माध्यम से संदेश जारी कर कहा है कि मेरे सभी बुरहानपुर वासी महावेक्सिनेशन अभियान में भाग लेकर पूरे भारत से कोरोना भगाने में अपना योगदान प्रदान करें अपना जीवन सुरक्षित रखें अपने परिवार को सुरक्षित रखें क्योंकि प्रथम एवं द्वितीय कोरोणा के लहर में हमारे बहुत से अपने बिछड़ गए मैं उनको अपनी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और अभी तीसरी लहर आनेवाली है सभी लोग अपने मित्र परिवार अपने रिश्तेदार अपने सभी परिचितों को mahavecxination मिशन के लिए प्रोत्साहित करें प्रेरित करें ताकि अपना जीवन सुरक्षित रहे हम सब लोग साथ साथ रहे सभी से अनुरोध करती हूं जिला प्रशासन का सहयोग करें जिला कलेक्टर महोदय एवं एसपी साहब सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी सफाई कर्मी स्वास्थ्य कर्मी मंडी अधिकारी कर्मचारी ने कोरोना महामारी अपना बहुत योगदान दिया मैं उनका नागरिक अभिनंदन करती हूं बधाई देती हूं धन्यवाद देती हूं आपने हमारे बुरहानपुर शहर को कोरोना मुक्त करने में अपना अथक योगदान दिया और सभी बुरहानपुर वासियों का भी धन्यवाद जिन्होंने कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन किया।

Related posts

भाजपा नेता व पार्षद के बाड़े से जुआ खेलते 32 लोग गिरफ्तार , आरोपियों के पास से लाखों रुपए नगद दर्जनों मोबाइल , 4 कार , 5 मोटरसाइकिल सहित ताश के पत्ते जप्त,शहर के मध्य इतने बड़े स्तर पर जुआ संचालन खुफिया तंत्र और पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह ?

Public Look 24 Team

लगातार पाँचवे दिन भी चला साहित्य अकादमी की मांग को लेकर हर जगह हस्ताक्षर अभियान,मालवा निमाड़ की बस एक ही मांग हमे हर हाल में चाहिए अकादमी

Public Look 24 Team

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के दिन तीनों कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!