25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले की सोसायटियों में किसानों को नही मिल पा रहा है पोटाश एवं यूरिया,प्रगतिशिल किसान संगघठन के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

बुरहानपुर – मंगलवार को प्रगतिशिल किसान संगठन द्वारा सरकारी सोसाइटीयो मे पोटाश .व युरीया नही मिलने की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर प्रविण सिंह को एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराया तथा मांगो को जल्द पुरा करने की मांग कि। प्रगतिशिल किसान संगघठन के अध्यक्ष रघुनाथ पाटिल द्वारा बताया गया कि किसानो को सरकारी सोसाइटी मे पोटाश .युरीया .नही मिलने से किसान काफी परेशान हो रहा है। जहा किसानो को प्रयाावेट कृषी केंन्द्रो से अधिक रेट मे पोटाश और युरिया खरिदना पड रहा है। इसिलीये किसानो कि यह मांग है। कि यह मांग है। कि जल्द से जल्द सरकारी सोसाइटीयो मे पोटाश उपल्बद कराये ताकी किसानेा को इसका लाभ मिल सके तथा सर्मथन मुल्यो पर तुअर .मक्का .और रबी .चना .गेहू का रजीस्ट्रीशन जल्द से जल्द कराया जाये ताकी किसानो की समस्या का निराकरन हो सके इस दौरान प्रगतिशिल किसान संगठने के सभी सदस्य मौजूद थे

Related posts

पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को हुआ आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

लक्ष्य अपना ठान लो, एकलव्य जैसा ध्यान करो- सुनंदा गावंडे

Public Look 24 Team

अव्यस्क बालिका को बेचने हेतु व्यपहरण करने वाली महिलाओं को हुआ 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!