29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

भ्रष्ट पटवारी को 04 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच। श्रीमान अजय सिंह ठाकुर, विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम), नीमच द्वारा फरियादी के पक्ष में फैसला कराने के नाम पर 20000 रुपये की रिश्वत लेने वाले आरोपी पटवारी कमल किशोर पिता चिमनलाल चैधरी, उम्र-50 वर्ष, निवासी-177, शिक्षक काॅलोनी, नीमच रोड़, तहसील मनासा, जिला नीमच को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7/13(1)(डी) सहपठित धारा 13(2) के अंतर्गत दोषी पाते हुए 04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 20000रू. जुर्माने से दण्डित किया।
विशेष लोक अभियोजक श्री विवेक सोमानी द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी बाबूलाल धाकड़, निवासी-चैकड़ी का निवासी है, उसके द्वारा दिनांक 11.03.2015 को लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में उपस्थित होकर आवेदन दिया गया की उसकी ग्राम चैकड़ी में बाडे से लगी हुई जमीन हैं, जिसके संबंध में छोगालाल धाकड़ से विवाद चल रहा हैं, जिसके संबंध में तहसील न्यायालय में प्रकरण लंबित हैं। इस संबंध में वह हल्का नंबर 46 एवं 47 टप्पा कुकडेश्वर के पटवारी कमल किशोर चैधरी से मिला था, जिसके द्वारा फैसला उसके पक्ष में कराये जाने हेतु उससे 20000 रूपये रिश्वत की मांग करी थी। आवेदन पर से फरियादी को आवेदन की सत्यता की जांच हेतु एक वाईस रिकार्डर दिया था, जिसमें आरोपी द्वारा फरियादी से 20000 रूपये रिश्वत की मांग किये जाने की रिर्काडिंग प्राप्त होने पर अपराध पंजीबद्ध कर टेªप दल का गठन निरीक्षक कमल निगवाल द्वारा किया गया। दिनांक 13.03.2015 को आरोपी द्वारा फरियादी को 20000 रूपये रिश्वत देने के लिए तहसील कार्यालय मनासा के पास पुरोहित होटल में बुलाया जहां पर फरियादी ने 20000 रूपये आरोपी देकर होटल से बाहर निकल कर टेªप दल को इशारा किया, जिस पर से टेªप दल द्वारा आरोपी की जैकेट से 20000 रूपये के जप्त कर शेष विवेचना पूर्णकर अभियोग पत्र विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अभियोजन द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष विचारण के दौरान फरियादी सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराकर आरोपी द्वारा 20000रूपये रिश्वत लेकर प्रमाणित कराकर उसको कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया। माननीय विशेष न्यायाधीश द्वारा आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7/13(1)(डी) सहपठित धारा 13(2) के अंतर्गत दोषी पाते हुए 04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 20000रू. जुर्मान से दण्डित करते हुए, जुर्माने की रकम 20000रु को फरियादी को प्रतिकर के रूप में प्रदान किये जाने का आदेश भी दिया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री विवेक सोमानी, एडीपीओ द्वारा किया गया।

Related posts

बुरहानपुर जिले में गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर, एसपी व सीईओ ने बहादरपुर के विद्यार्थियों के साथ किया भोजन, विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते-मोजे, टाई-बेल्ट सहित अन्य सामग्रियां की भेंट,जिले के समस्त छात्रावासों/आश्रमों में गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया

Public Look 24 Team

लालबागवासियों को शीघ्र मिलेगा ओवर ब्रिज का लाभ,सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

Public Look 24 Team

सिमी के आरोपियों को हुआ 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000-5000 रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!