25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ इंडिया ने किया ज़िला कलेक्टर प्रवीण सिंह का सम्मान….

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशफ़ाक़ अहमद खान के नेतृत्व में ज़िला बुरहानपुर के कलेक्टर श्रीमान प्रवीण सिंह साहब को देश के महामहीम राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किये जाने से ज़िले का तथा प्रदेश का नाम रौशन हुआ है जिसके उपलक्ष्य में अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सय्यद शहज़ाद अली, प्रदेश उपाध्यक्ष शेख बाबू, प्रदेश कोषाध्यक्ष मुशताक खान एवं ज़िला अध्यक्ष शकील अहमद, ज़िला सचिव जावेद अहमद खान, ब्लॉक अध्यक्ष ज़फर खान तथा समस्त पद अधिकारीयों ने सम्मान पत्र, गुलदस्ते शौल देकर सम्मानित किया।

श्री शेख बाबू द्वारा श्रीमान प्रवीण सिंह कलेक्टर ज़िला बुरहानपुर ने विगत वर्षो में जो ज़िले की बेहतरी, उन्नति, प्रगति, तरक़्क़ी के लिए शासन की योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत लागू कराया है उन योजनाओं का संग्रह विभिन्न अखबारों की कटिंग करके उनको एक्जायी करके एक बुक के रूप में एकत्रित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशफ़ाक़ खान के हाथों से समस्त पद अधिकारीयों की मौजूदगी में श्रीमान कलेक्टर साहब को सुप्रीम भेंट की है। इस बुक का श्रीमान कलेक्टर साहब ने प्रथम पृष्ठ से अंतिम पृष्ठ तक बारीकी से अवलोकन किया और खुश होकर श्री शेख बाबू को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

.अंतिम चरण में डॉ अशफ़ाक़ खान साहब के सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्काह , मदीना से उमरह करके लौटने पर श्रीमान प्रवीण सिंह साहब कलेक्टर ज़िला बुरहानपुर ने मुबारकबाद दी इस अवसर पर डॉ अशफ़ाक़ खान ने कलेक्टर साहब को आबे जमज़म, अजवा खजूर जो एक हज़ार बिमारियों के इलाज में शिफा देती है,कलमी खजूर, अम्बर खजूर,ईरानी खजूर और सेंट का थ्री इन वन गिफ्ट पैक देकर आगे तरक़्क़ी की दुआएँ दी। श्रीमान कलेक्टर साहब ने इन्हे स्वीकार करते हुऐ मुस्कान मिशन पर तेज़ी से काम करने और ज़िले से कुपोषित बच्चों के ग्राफ को खत्म करने हेतु संगठन को निर्देश दिए।संगठन ने आस्वासान दिया के हम सब तन मन धन से आपके साथ है।

. इस अवसर पर हाजी सय्यद शहज़ाद अली ने माननीय मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम श्रीमान कलेक्टर प्रवीण सिंह साहब को पुरानी पेंशन नियुक्ति दिनांक से,वरिष्ठता, पदोन्नती, कर्मोउन्नति, अतिथियों के वेतन में वृद्धि, उर्दू के पदों में वृद्धि,आदि मांगो का ज्ञापन सौंपा।चित्र उसी अवसर का।

Related posts

बुरहानपुर पुलिस ने किया जिले का नाम रौशन धार में आयोजित 60वें पश्चिमी जोन इंटर डिस्ट्रिक्ट एंड बटालियन पुलिस गेम्स में एक गोल्ड, दो सिल्वर, दो ब्रॉन्ज इस तरह कुल 05 पदक किए अपने नामपुलिस अधीक्षक ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने प्रधानमंत्री मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ,केंद्र ने समान महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग

Public Look 24 Team

गांधी चौक के अमान मोहम्मद गोटेवाला ने एमआईएम पार्टी से मांगा एमएलए का टिकट*।       

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!