20 वर्षों से निरतंर सुधि पाठकों की सेवा में “पब्लिक लुक” समाचार पत्र के साथ अब “पब्लिक लुक 24” वेब न्यूज पोर्टल भी प्रारंभ किया गया है ताकि पाठकों तक दैनिक समाचारों के साथ साथ “पब्लिक लुक” समाचार पत्र का ई- एडिशन भी पहुँच सके। प्रादेशिक स्तर पर नियमित रूप से प्रकाशित “पब्लिक लुक” समाचार पत्र में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, चिकित्सीय,औद्योगिक समाचारों के रिपोर्ताज प्रकाशित किए जाते हैं “पब्लिक लुक” समाचार पत्र विगत 20 वर्षों से मध्यप्रदेश सहित देश के कई प्रदेशों एवं जिलों में नियमित रूप से प्रसारित किया जा रहा है। “पब्लिक लुक” समाचार पत्र में समय-समय पर केंद्र शासन एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए विभिन्न आलेखों एवं जानकारियों के रूप में एवं समाचारों का प्रकाशन किया जाता है। “पब्लिक लुक” में जनता के दृष्टिकोण को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न विषयों पर विशेषांक प्रकाशित किए जाते हैं। जिसमें सभी प्रकार की जानकारियां एवं उचित मार्गदर्शन का समावेश कर प्रकाशन किया जाता है। वर्तमान परिपेक्ष्य में सोशल मीडिया पर ऑनलाइन समाचारों की महत्ता को देखते हुए एवं पाठकों तक शीघ्र देश, प्रदेश, सम्भाग एवं अपने जिले के ताजा समाचारों को जनता तक पहुँचाने की आवश्यकताओं को देखते हुए वेब न्यूज पोर्टल के माध्यम से पाठकों के लिए प्रतिदिन दैनिक समाचार पहुँचाने के लिए पब्लिक लुक 24 ऑनलाइन वेब न्यूज चैनल प्रारंभ किया गया है। आशा है आपका स्नेहाशिष यथावत मिलता रहेगा।
आपका शुभचिंतक
महेश मावले
(सम्पादक)
पब्लिक लुक न्यूज24
पब्लिक लुक ( सांध्य दैनिक समाचार पत्र)
कार्यालय- बसंत मोहन काम्पलैक्स, रेलवे स्टेशन रोड, बुरहानपुर मध्यप्रदेश
सम्पर्क- 9407505550,9407504440
07325-292444
Email- publiclook17@gmail.com
dailypubliclook@gmail.com