28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ द्वारा जनशिक्षकों का डॉ अशफ़ाक़ अहमद खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्मान समारोह

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय संस्थापक साजिद निसार साहब के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशफ़ाक़ अहमद खान की अध्यक्षता में बुरहानपुर ज़िले के ज़िला उर्दू इंचार्ज मोहम्मद फहीम और जन शिक्षक शेख हारून का स्वागत किया गया। अपने अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ अशफ़ाक़ खान ने आयुक्त लोक शिक्षण एवं आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल को प्रदेश में नई भर्ती करके योग्यता धारी शिक्षकों को उनके उचित स्थान पर कार्य करने हेतु जनशिक्षकों एवं बी ए सी की भर्ती करके पूरे प्रदेश को लाभान्वित किया है उसी कडी में बुरहानपुर में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सय्यद शहज़ाद अली ने माननीय प्रवीण सिंह जी कलेक्टर बुरहानपुर एवं श्रीमान रविन्द्र महाजन ज़िला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर का आभार माना।प्रदेश के विभिन्न संगठन के पद अधिकारीयों ने स्वागत की बेला में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश लिपिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चे के ज़िला अध्यक्ष संजय गेहलोत ने कहा कि अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ लगातार अच्छी दिशा में काम कर रहा है और संयुक्त मोर्चे का घटक दल भी है और दोनों सम्मानियों से अच्छे कार्य कि अपेक्षा की है। कर्मचारी शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष सुरेश पवार जी ने उर्दू भाषा के लिए बेहतर कार्य करने और उर्दू को शिखर पर लेजाने के लिए अच्छी उम्मीद ज़ाहिर की। शिक्षकों के हित में काम करने पर बल दिया। आपक्स के ज़िला अध्यक्ष राजेश सावकारे ने इस प्रकार की बैठकों और ऐसे बेहतरीन कार्यक्रम को लगातार करने के लिए ज़ोर दिया और उम्मीद ज़ाहिर की के जिस प्रकार अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ ने सारे संगठन के पद अधिकारीयों को एकसाथ बुला कर स्वागत कार्यक्रम रखा हमें ऐसे कार्यक्रम लगातार करना होगा। प्रमुख अतिथि के रूप में ज़िला बुरहानपुर के बी आर सी सुधाकर माकुन्दे जी, पूर्व रमसा ए पी सी सुनील कोटवे जी, बी ए सी राजकुमार मंडलॉई जी, ने भी अपने सुन्दर विचार रखे।पूर्व में अतिथियों का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष सय्यद शहज़ाद अली ने एवं समस्त पद अधिकारीयों ने किया। तद पश्चात मोहम्मद फहीम एवं शेख हारून का सभी संगठन के पद अधिकारीयों ने एवं महिला पुरुष शिक्षकों ने पुष्प माला एवं गुलाब के फूलों से स्वागत किया इस मौके पर दोनों पद अधिकारीयों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शाला में पुस्तकों की उपलब्धता, शासन के दिशा निर्देशों का पालन करवाना,एवं अपने कर्तव्यओं का निर्वहन करने की बात कही। इस अवसर पर कार्यक्रम में शेख बाबू, मुशताक खान, शफीकुर्रेहमान, ज़फर अली,रियाज़ अहमद, सलीम खान,जावेद अहमद खान,शरीफ खान,नितीन चौधरी,नाइमूर्रहमान, अतिथि संघ के ज़िला अध्यक्ष शमीम मंसूरी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन बहादुर मीर ने किया तथा आभार शकील अहमद हामी ने माना।

Related posts

डॉ फैसल खान बने प्रदेश अध्यक्ष …

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल को नई दिल्ली में दिया जायेगा जल जीवन मिशन -‘‘प्रधानमंत्री अवार्ड फॉर एक्सीलेंस‘‘

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में 7 जून को आयोजित होगा एक दिवसीय मुमताज़ महल फेस्टिवल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!