29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा जिले के दौरे पर रहें
वन चौकी, शस्त्रागार, शिकारपुरा थाने का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बुरहानपुर-गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा आज जिले के प्रवास पर रहें। इस दौरान उन्होंने गत दिनों बाकड़ी वन चौकी में घटित हुई घटना के मद्देनजर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाकड़ी वन चौकी, हसनपुरा का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव डॉ.राजौरा ने संपूर्ण वन क्षेत्र का बारीकी के साथ अवलोकन किया तथा क्षेत्र की स्थिति का मौका मुआयना करते हुए वनमण्डलाधिकारी श्री प्रदीप मिश्र से जानकारी ली।
उन्होंने विभागीय कार्यो एवं गतिविधियों की गहनता से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरस्त करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा एवं वनमण्डलाधिकारी श्री प्रदीप मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिले के दौरे पर रहे, अपर मुख्य सचिव डॉ.राजौरा ने शिकारपुरा थाना, शस्त्रागार को देखा एवं पूछा कि शस्त्रागार में किस प्रकार शस्त्रों का प्रबंधन एवं वितरण किया जाता है। प्रभारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो तरह के रजिस्टर रखे जाते है। एक स्टॉक रजिस्टर होता है जिसमें संपूर्ण जानकारी रहती है तथा दूसरे रजिस्टर में अधिकारियों/कर्मचारियों को शस्त्र इश्यू करने के लिए वितरण रजिस्टर बनाया गया है। जिनके माध्यम से शस्त्र वितरण एवं प्राप्त किये जाते है। डॉ. राजौरा ने शिकारपुरा थाने का अवलोकन करते हुए थाने में हुए नवीनीकरण कार्य की प्रशंसा भी की।

Related posts

जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के तत्कालीन प्रबंधक अरुण कुमार डे उज्जैन को लोकायुक्त से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में विशेष न्यायालय ने दो धाराओं में चार-चार वर्ष सश्रम कारावास एवं कुल 30 हजार रुपये अर्थदण्ड की सुनाई सजा

Public Look 24 Team

श्रीनिर्मला माताजी के चैतन्य रथ का आज 24 जनवरी 2023 को बुरहानपुर आगमन

Public Look 24 Team

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!