28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नागरिक सुविधाएं बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

इंदौर से बुरहानपुर निरीक्षण हेतु आए बीएसएनएल के अधिकारियों की तानाशाही से जनता और जनप्रतिनिधि पीड़ित, युवा नेता हर्षित ठाकुर ने जिला कलेक्टर से मिलकर कार्यवाही की मांग की।


बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर में गत दिवस आंधी तूफान से बीएसएनल का टावर गिरने की घटना को लेकर इंदौर से बीएसएनएल के अधिकारी जांच एवं निरीक्षण हेतु आज बुरहानपुर पहुंचे। शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतावल्ली हज़रत सैयद तिलत तमजीद उर्फ़ बाबा मियां ने इस प्रतिनिधि को बताया कि इंदौर से बुरहानपुर आए बीएसएनल अधिकारियों की हठधर्मिता और तानाशाही से जनता और जनप्रतिनिधि आहत हुए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के समाचार हैं। इसी दरमियान टावर में हुए घायल लोगों का हाल-चाल लेने पहुंचे युवा नेता हर्षित ठाकुर ने ऑल इज वेल अस्पताल में डाक्टरो टीम से चर्चा की। घायल युवक से मिलकर परिजनों से वार्तालाप के बाद मरीज के परिजनों को अच्छे से अच्छा इलाज करवाने का भरोसा दिलाया। बीएसएनएल के अधिकारियों की हठधर्मिता और तानाशाही रवैया की शिकायत युवा कांग्रेस युवा नेता हर्षित ठाकुर ने कलेक्टर बुरहानपुर श्रीमती भव्या मित्तल से मुलाकात करके बीएसएनएल टावर से घायल हुए लोगो को जल्द जल्द राहत राशि रिलीज़ करने की मांग की। हर्षित सिंह ठाकुर ने ज़िला प्रशासन से बीएसएनएल टावर में घायल लोगों का प्रॉपर इलाज करवाने की गुहार लगाई। हर्षित ठाकुर के अनुसार बुरहानपुर जिला कलेक्टर ने तुरंत बीएसएनएल अधिकारी को पत्र लिखकर मदद का भरोसा दिलाया।

Related posts

महिला संबंधी अपराधो के प्रति आमजन में जागरूकता लाने व बालिकाओं व महिलाओ के लिए सुरक्षित समाज का निर्माण करने हेतु शुरू किया गया “मैं भी अभिमन्यु” जागरूकता अभियान।

Public Look 24 Team

श्री चैत्र महारानी समिति की बैठक सम्पन्न, ब्रह्मपुर की 150 महिलाओं ने की सदस्यता ग्रहण

Public Look 24 Team

वही चिराग़ बुझा जिस की लौ कयामत थी। बुरहानपुर की कद्दावर मुस्लिम शख्सियत, सियासी समाजी और बुनकर रहनुमा अब्दुल रब सेठ का लंबी बीमारी के बाद निधन।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!