28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

कोरोना हेल्थ बुलेटिन कोविड सैम्पल जाँच में 95 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव

हरदा / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार शुक्रवार शाम 4ः30 बजे कुल 95 मरीजों की कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुल 1200 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, जिसमें ये 95 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 28123 की जाँच की जा चुकी है, जिसमें से 26923 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 769 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को कुल 133 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अभी तक कुल 422 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोविड के एक्टिव केस 347 है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें, बार-बार हाथ धोएं, अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें, आपस में दो गज की दूरी बनायें। जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा, हंडिया, टिमरनी, खिरकिया, रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें। जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1075 पर डायल करें।..मुईन अख्तर खान

Related posts

ठंड को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन

Public Look 24 Team

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन,भाजपा जिलाध्यक्ष की अनुशंसा से जिलाध्यक्ष ईश्वर चौहान ने घोषित की कार्यकारिणी

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजनान्तर्गत नवनिर्मित 8 जीओ, 12 एनजीओ एवं 48 कॉन्स्टेबल आवास गृह निर्माण कार्य का लोकार्पण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!