29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नगर निगम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

गंगासागर से सकुशल बुरहानपुर पहुँचे तीर्थयात्री

मुख्यमंत्रीतीर्थदर्शन_योजना अंतर्गत बुरहानपुर से 32 यात्री गंगासागर की तीर्थ यात्रा पर वायुयान द्वारा गंगासागर एवं कलकत्ता की काली माता के दर्शन कर बुरहानपुर सकुशल पहुँचे। जिला पंचायत से यात्रा प्रभारी श्री प्रवीण पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हुई। सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहा। ग्रामीण क्षेत्र की दो महिलाएं जिनका जीवन खेती-किसानी कार्य में बीता, ऐसी जैनाबाद की द्वारका बाई एवं सिरपुर की विमल बाई पहली बार तीर्थ यात्रा पर गए और वह भी उनकी पहली तीर्थ यात्रा हवाई जहाज से गंगासागर की हुई।
ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों ने पहली बार हवाई यात्रा की, उन्होंने बताया कि गंगा मैया एवं कालीका माता के दर्शन कर हमारा जीवन सफल हो गया। शाहपुर के श्री भास्कर ने धन्यवाद देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने जो यात्रा कराई यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। तीर्थयात्रा में श्री रामकुमार अग्रवाल, श्री चतुर्भुज टोपीवाला, श्री कृष्णदास जड़िया ने मुख्यमंत्री जी का हृदय से कोटि-कोटि एवं समस्त तीर्थयात्रियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। आई आर सी टी सी. के श्री पंकज तिवारी द्वारा भी बेहतर व्यवस्था की उनका भी पूर्ण सहयोग मिला।

Related posts

पब्लिक लुक की खबर का हुआ असर , जिला प्रशासन ने जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एवं राजकोट घटना को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में हुई बड़ी कार्यवाही,तुलसी मॉल को तीन दिवस के लिए किया बंद ।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अमेरिका से आकर लोकतंत्र के महापर्व पर निभाया अपना फर्ज ,100 वर्षीय मतदाता श्री जमशेद खान एवं 82 वर्षीय मतदाता श्रीमति द्रोपदाबाई ने मतदान केन्द्र पहुँचकर किया मतदान

Public Look 24 Team

कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकालकर भाजपा के खिलाफ़ की नारेबाजी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!