25.6 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए बुरहानपुर में अब स्कूल-कॉलेजों के परिसरों के अंदर व बाहर की घटनाओं पर भी होगी पुलिस की सीधी निगरानी

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस की सिटी सर्विलेंस की महती योजना शुरू की गई थी। योजना की अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए इसे और विस्तार देने की योजना तैयार की गई है। शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की अत्यधिक उपयोगिता व इनकी मदद से मिली कई घटनाओं में सफलता को देखते हुए पुलिस द्वारा निगरानी तंत्र को माइक्रो लेवल पर बढ़ाया जा रहा है। अब इसी कड़ी में स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना तैयार की गई है। इस हेतु आज पुलिस कंट्रोल रूम में स्कूल-कॉलेज संचालकों की मीटिंग ली गयी। मीटिंग की शुरुआत में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शहर में वर्तमान में चल रही इस सर्विलेंस योजना व इससे होने वाले फायदों के बारे में स्कूल संचालकों को बताया गया। एडिशनल एसपी श्री अंतर सिंह कनेश ने मीटिंग को संबोधित करते हुए बताया कि आज के इस तकनीकी दौर में निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता बहुत बढ़ गयी है। परिसरों में अगर सीसीटीवी कैमरे लगे है तो छेड़छाड़, चोरी, वाहन चोरी, गैंगवार, मारपीट या कई घटनाओं के आरोपियों की पहचान करना बहुत आसान हो जाता है। कैमरे लगने से छात्राओं पर टीका-टिप्पणी या छेड़छाड़ करने वाले मजनू टाइप के लड़कों की पहचान करने में आसानी होगी। अच्छी क़्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगने से कैम्पस की निगरानी व सुरक्षा बढ़ जाती है। वर्तमान में बुरहानपुर पुलिस द्वारा शहर भर में कई स्थानों पर 150 से अधिक 6 से 8 मेगा पिक्सेल के हाई डेफिनिशन नाईट विज़न कैमरे लगाकर उन्हें फाइबर कैबल से सीधे सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से जोड़ा गया है तथा पुलिस टीम द्वारा 24×7 निगरानी की जा रही है। मीटिंग में सभी स्कूल-कॉलेज संचालकों ने अपने परिसरों में कैमरे लगाने पर सहमति जताई। पुलिस टीम कुछ दिनों के अंदर इन संस्थानों में जाकर कैमरे लगाने का सही स्थान, उनके इंस्टालेशन , स्टोरेज की व्यवस्था आदि के बारे में टेक्निकल सहायता उपलब्ध करवाएगी। मीटिंग में सीएसपी श्री ब्रजेश श्रीवास्तव , थाना प्रभारीगण व शहर के सभी शैक्षणिक संस्थानों के संचालक-प्रिंसिपल्स उपस्थित रहे। मीटिंग उपरांत संचालकों को सीसीटीवी कंट्रोल रूम विज़िट करवाया गया।

Related posts

बुरहानपुर जिले के फोपनार उच्च माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ प्रशिक्षण , शिक्षकों ने मनाया विश्व साक्षरता दिवस

Public Look 24 Team

‘गो हेरिटेज रन’ में उत्साह से लबरेज रहे धावक, 5 साल से लेकर 76 वर्ष के प्रतिभागी हुए शामिल, मध्यप्रदेश के पेंच नेशनल पार्क में आयोजित हुई रन में देशभर से 225 धावक हुए शामिल

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में नवीन सांसद कार्यालय का हुआ शुभारंभ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!