27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अधिकारी/कर्मचारी संगठन धर्म/आस्था न्यायालयियन समाचार बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

ज़िला न्यायालय परिसर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर प्रसादी का वितरण

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री धुनीवाले दादाजी की सेवा में ज़िला न्यायालय परिसर, बुरहानपुर में न्यायिक अधिकारीगण/कर्मचारीगण के सहयोग से प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। इस का शुभारंभ प्रधान ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश बुरहानपुर श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के करकमलो से श्री दादाजी महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर किया गया एवं तत्पश्चात सभी आमजनों के लिए फरियाली,आलूबड़े, पोहे, भजिये के साथ चाय का निःशुल्क वितरण प्रारंभ किया गया, जो कि निरंतर शाम 05 बजे तक जारी रहा। इस अवसर पर ज़िला न्यायाधीश/सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर श्री आशुतोष शुक्ल, श्री सूर्य प्रकाश शर्मा, न्यायाधीशगण श्रीमती कल्पना मरावी, श्री अजय कुमार यदु, श्री राजकुमार भद्रसेन, श्रीमती संघप्रिया भद्रसेन, श्री देवेश मिश्रा, श्रीमती संध्या मिश्रा, सुश्री आरती गौतम एवं श्री गुरूवेन्द्रकुमार हुरमाड़े के साथ-साथ जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय व विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। उक्त प्रसादी वितरण के आयोजन में श्री प्रदीप सन्दुके, श्री गजेन्द्र पाराशर, श्री महेश राठौर, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री अशोक अरझरे, श्री संतोष शाहु, श्री नन्दकिशोर मराठे, श्री लोकेश स्वामी, श्री मुरारी रघुवंशी, श्री दीपक लोथे, श्री प्रद्युमन, दीपक जाटव आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का 2 दिवसीय बुरहानपुर दौरा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के यूनानी कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर की बिटिया हानिया शेख़ ने एमपी की मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर में पाया तीसरा स्थान

Public Look 24 Team

अर्वाचीन इंडिया स्कूल में खेल सप्ताह का दूसरा दिन रहा रोमांचित,क्रिकेट टुर्नामेंट का सेमिफाईनल में दोनों टीमों ने की जोर आजमाईश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!