29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

जानिएं कल बुरहानपुर शहर के कौन से क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत प्रदाय रहेगा बंद


बुरहानपुर- मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री (शहर) ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र शिकारपुरा बुरहानपुर में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाना है। इस हेतु 3 अगस्त, 2023 दिन गुरूवार को विभिन्न क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। कार्य की आवश्यकतानुसार समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शंकर टॉकिज, कामेश्वर आईल मील क्षेत्र, पांडुमल चौराहा तक, बाई साहब हवेली क्षेत्र, दौलतपुरा, सुअर वाड़ा राजघाट, किला पुलिस लाईन कसेरा बाजार, एस.पी निवास, शिकारपुरा थाना, गौशाला (प्रतापपुरा), कडविसा नाला, सौ खोली क्षेत्र, गीता साई नगर, नवदुर्गा विहार, अक्षरधाम, महावीर वाटिका, सरस्वती नगर, लक्ष्मी नगर, नगर निगम कार्यालय, प्रगति नगर, राजीव नगर, सैफी मार्बल सिंधीबस्ती, ब्रम्हशक्ति नगर, सर्वज्ञ नगर, अयोध्या धाम, कैलाश मानसरोवर, हरे माधव कॉलोनीे, सलीम कॉलोनी, गुर्जर भवन, मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल, संजय नगर पार्ट बी, निमाड़ हॉस्पिटल, मोहन नगर, सुंदर नगर, बालाजी नगर, दत्तात्रय नगर एवं रास्तीपुरा में विधुत प्रदाय प्रभावित रहेगा।

Related posts

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर रूप से बढ़ रहा है प्रगति की ओर,प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 368 एवं प्रधानमंत्री आवाास योजना (ग्रामीण) के तहत 575 आवासों में गृह-प्रवेश करवाया

Public Look 24 Team

20 और 21 फरवरी को बुरहानपुर में ‘‘केला-हल्दी फेस्टिवल‘‘ का होगा आयोजन-अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में गधे पर पर बैठकर नामांकन भरने निर्वाचन कार्यालय पहुँचे प्रत्याशी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!