28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

तालाब बनवाये जाने या बायोफ्लॉप लगवाने के लुभावने प्रलोभन से बचें, मछली पालन संबंधित किसी भी इकाई का निर्माण/तैयारी का कार्य करने की पूर्व अनुमति मत्स्योघोग से प्राप्त करें

बुरहानपुर- संचालनालय मत्स्योघोग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रत्येक जिला इकाई को मछली पालन के नाम पर धोखाघडी की वारदाते के संबंध में नियंत्रण एवं रोक-थाम की कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। यह जानकारी सहायक संचालक मत्स्य विभाग बुरहानपुर श्री भटनागर ने दी। उन्होंने बताया कि कुछ कम्पनियाँ किसानों को धोखाघडी के जाल में लेकर, तालाब बनवाये जाने या बायोफ्लॉप लगवाकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुँचाने का प्रयास करते हैं। अभी तक जिले में ऐसा कोई मामला सामने नही आया हैं।
इस संबंध में नागरिकजन एवं किसान की सुविधा को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने आदेश जारी किया हैं कि मछली पालन संबंधित किसी भी इकाई का यदि कोई व्यक्ति निर्माण/तैयारी का कार्य जिला बुरहानपुर में करना चाहता हैं तो इसकी पूर्व अनुमति सहायक संचालक मत्स्योघोग जिला बुरहानपुर से प्राप्त करने के पश्चात् ही किया जावेगा। अनुमति के बगैर किये गये कार्यो के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही होगी।

Related posts

पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होगा घोषित

Public Look 24 Team

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने किया खकनार एवं शाहपुर क्षेत्र का दौरा, । उत्कृष्ट विद्यालय खकनार में निर्माणाधीन कार्य अंतर्गत रसायन, भौतिक एवं जीव विज्ञान की प्रयोगशाला हेतु आवश्यक उपकरण तथा अन्य सामग्री क्रय हेतु प्रस्ताव सीएसआर के तहत तैयार कर प्रस्तुत किया जाने हेतु किया निर्देशित

Public Look 24 Team

नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को हुआ 05 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!