27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
इन्दौर संभाग खंडवा नागरिक सुविधाएं प्रशासनिक बुरहानपुर जिला भोपाल मध्यप्रदेश

दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरीअसुविधा से बचने के लिये आधार कार्ड को आज ही करें अपडेट

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने का निर्णय लिया गया है। आधार कार्ड ने नागरिक के पहचान-पत्र के रूप में विश्वसनीयता हासिल की है। आधार कार्ड का उपयोग आज आम नागरिक द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। शासन के इस निर्णय से ऐसे आधारकार्डधारी, जिन्होंने पिछले 10 वर्ष में आधार कार्ड कभी भी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें अपने आधार कार्ड अपडेट कराना होंगे।
इंदौर जिले की ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्रीमती अंकिता पोरवाल ने बताया कि जिन नागरिकों के कार्ड पुराने और अस्पष्ट हो गए हैं, वे नये कार्ड बनवा सकेंगे। इससे आधार प्रमाणीकरण एवं सत्यापन में होने वाली असुविधा से बचा जा सकेगा। ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने अपना आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बनवाया था और इसके बाद कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नम्बर धारकों से डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया गया है। इस संबंध में आधार नम्बर धारकों को यूआईडीएआई ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है। आधार नम्बर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है। इस सुविधा को माय आधार पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या निवासी इसका लाभ उठाने के लिये किसी भी नजदीकी नामांकन केन्द्र पर भी जा सकते हैं।

Related posts

ऐतिहासिक बुरहानपुर बनेगा विश्व की धरोहर, यूनेस्कों में शामिल हुआ कुंडी भंडारा,अर्चना चिटनिस के प्रयास रंग लाए

Public Look 24 Team

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बुरहानपुर विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 5 जगहों पर इन्कमटैक्स विभाग का सर्वे जारी- शिक्षाविद, कारोबारी, मार्बल व्यापारी, सीए, इंजीनियर के यहां दबिश,

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!