25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

निःशुल्क स्वास्थ्य एवं योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

बुरहानपुर- शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय
द्वारा एन.सी.सी. यूनिट, एन.एस.एस. यूनिट एवं लॉयन्स क्लब, बुरहानपुर के सहयोग से सेवासदन महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एन.सी.सी. केडैट्स, एन.एस.एस. केडैट्स एवं छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, औषधी वितरण एवं योग प्रशिक्षण से लाभान्वित किया गया।
शिविर में प्रधानाचार्य डॉ. रश्मिरेखा मिश्रा, लॉयन्स क्लब अध्यक्ष श्री आदित्य वीर सिंह ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री अनिल कापड़िया, श्री मनीष पटेल, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय डॉ. तरणीकांत मोहन्तो, डॉ यादव गावले, डॉ. महेन्द्र दुबे, डॉ. सुजाता अहिरवार, डॉ. श्रद्धा ठाकुर सहित स्टॉफ मौजूद रहा। शिविर मे कुल 150 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उत्तम स्वास्थ को बनाए रखने हेतु आयुर्वेद को अपनाने की सलाह दी गई, साथ ही योग प्रशिक्षक श्री पंकज महाजन ने विभिन्न योगासन का प्रशिक्षण देते हुए स्वस्थ शरीर हेतु योग का महत्व समझाया। शीत ऋतु मंे होने वाले कास, श्वास आदि रोगो से बचाव के उपाय एवं पथ्य/अपथ्य आहार के बारे मे जानकारी दी एवं त्वचा से संबंधित विकार एवं दूषित व्रण, खालित्य (बालों का झड़ना), मुहांसे के उपचार बताते हुए औषधी वितरण किया गया। डॉ. यादव गावले ने नेत्र परीक्षण कर नेत्र विकार से दूर रहने के उपाय भी बताए।

Related posts

रिलायंस स्मार्ट मॉल पर उपभोक्ता न्यायालय ने लगाया जुर्माना

Public Look 24 Team

छत्रपति शिवाजी महाराज राज्याभिषेक के 350 वी वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय मराठा सेवा संघ बुरहानपुर इकाई द्वारा किया जायेगा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 20 वर्ष सश्रम कठोर कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!