28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश सम्मान/ पुरस्कार

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय बुरहानपुर द्वारा डॉ मुस्कान जुनागढ़े, निमिषा कक्कड सहित नगर की 4 प्रतिभाओं का किया सम्मान

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय बुरहानपुर द्वारा “अंतराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर “खुशहाल महिला -खुशहाल परिवार” के कार्यक्रम अंतर्गत बुरहानपुर ज़िले के गणमान्य के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बुरहानपुर भावसार समाज की उभरती हुई प्रतिभा डॉक्टर मुस्कान जुनागढ़े सहित ज़िले की 4 प्रतिभाओं को परमानंद गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम इंदिरा कॉलोनी बुरहानपुर में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डाँ सविता दीदीजी,माला दीदीजी शीला दीदीजी, सुनिता दीदीजी एवं मंगला दीदीजी द्वारा परिवार की खशहाल जिंदगी बनाये रखने के लिए मंत्र सकारात्मक सोच, परिवार में गमों से व्यथित भाईयों बहनों को केंद्र से जोड़कर नये सिरे से जीवन जीने के लिए प्रेरित करना , खुशी और सुखों के पल बांटकर जीवन जीने हेतु प्रेरित किया । इसके पश्चात बुरहानपुर की बेटियों में सिविल जज, पुलिस विभाग बुरहानपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली उपनिरीक्षक पुलिस सुश्री राधा यादव, अपना चैंबर्स के संचालक नीरज कक्कड़ की सुपुत्री एमडीएस डाँ निमिषा कक्कड, बुरहानपुर के भावसार समाज की हर दिल अजीज शख्सियत सहकारिता में अपनी अलग पहचान रखने वाले जांबाज ऑफिसर एससीआई सीएस जुनगढ़े जी की सुपुत्री डाँ मुस्कान जुनागढ़े को भोपाल के एक विश्वविद्यालय द्वारा बीडीएस की उपाधि मिलने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 26- 03 -2023 को श्री परमानंद जी गोविंदजीवाला आडीटोरियम में नगर पालिक निगम बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव सहित बुरहानपुर की माता, बहनों ,तथा अन्य क्षेत्रो से पधारे बंधुओं की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। नगर की चारों प्रतिभाओं को बुरहानपुर के गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Related posts

बुरहानपुर जिले में एक साल में दोगुने हुए विदेशी पर्यटन, सार्क देशों से सबसे ज्यादा

Public Look 24 Team

योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा जरूर बनाएं’- प्रणोति सोनी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में यातायात पुलिस द्वारा की जा रही स्कूल बसों की रेगुलर चैकिंग, बसों में इमरजेंसी गेट, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स, डॉक्यूमेंट्स आदि का किया निरीक्षण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!