29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
इन्दौर संभाग दिल्ली प्रशासनिक मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिली इंदौर की होनहार बेटी तनिष्का सुजीत,सांसद श्री शंकर लालवानी के प्रयास से हुई मुलाकात.

सिर्फ 11 साल की उम्र में दसवीं की परीक्षा और 12 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास कर कीर्तिमान रच चुकी इंदौर की होनहार बेटी तनिष्का सुजीत को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का अवसर मिला। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने तनिष्का से बातचीत की और उन्हें पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहती है जिस पर तनिष्का ने जवाब दिया कि वह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनना चाहती है। प्रधानमंत्री ने इंदौर की होनहार बेटी का हौसला बढ़ाया और सुप्रीम कोर्ट विज़िट करने का सुझाव भी दिया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने तनिष्का से पूछा कि वह पढ़ने के लिए विदेश क्यों जाना चाहती है जिस पर पर तनिष्का ने जवाब दिया कि वो अंतरराष्ट्रीय कानूनों के बारे में पढ़ाई करना चाहती है ताकि एक बेहतर जज साबित हो सकें।
प्रधानमंत्री ने तनिष्का से पूछा कि वह डिजिटल फील्ड में क्या करती है, तनिष्का ने बताया कि वह भारत के बड़े टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म में अर्ली कोडर का खिताब जीत चुकी है जिस प्रधानमंत्री काफी खुश हुए और तनिष्का की तारीफ की। पीएम ने सांसद श्री शंकर लालवानी से कहा कि वह इंदौर की होनहार बेटी का ध्यान रखें और इसे आगे बढ़ने में हरसंभव योगदान दें। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान तनिष्का की मां अनुभा अवस्थी, सांसद श्री शंकर लालवानी एवं श्री मयूर सेठी उपस्थित थे।
तनिष्का इंदौर की प्रतिभाशाली एवं होनहार बेटी है। कोरोना के दौरान उन्होंने अपने पिता को खो दिया लेकिन इसके बाद भी हौसला नहीं हारा और फिलहाल वह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रही है और मात्र 15 वर्ष की उम्र में सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट बन जाएगी।
प्रधानमंत्री से मुलाकात में सांसद श्री शंकर लालवानी ने अहम भूमिका निभाई। सांसद शंकर लालवानी इसके पहले भी कई बार तनिष्का को सपोर्ट कर चुके हैं और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एडमिशन में भी उनकी भूमिका रही है। सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि तनिष्का एक अद्भुत बच्ची है और पूरे विश्व में भारत का एवं इंदौर का नाम रोशन कर सकती है। तनिष्का ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी तो प्रधानमंत्री जी के कार्यालय में तनिष्का की उपलब्धियों के बारे में बताया जिसके बाद प्रधानमंत्री जी ने मुलाकात का समय दिया और यह सिर्फ तनिष्का के लिए ही नहीं बल्कि पूरे इंदौर के लिए गौरव की बात है।

Related posts

नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता देहरादून के लिए मप्र टीम में बुरहानपुर जिले के मुकेश भावसार का हुआ चयन, बनाए गए टीम के कप्तान

Public Look 24 Team

सीनियर एडवोकेट एवं पार्षद उबेद शेख मोमिन जमात बुरहानपुर के दोबारा सरपंच निर्वाचित

Public Look 24 Team

नशामुक्ति का संदेश-स्नेह यात्रासौहार्द्रपूर्ण वातावरण निर्मित कर आपसी भाईचारे से एक-दूसरे का सहयोग करें

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!