25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

प्रधानमन्त्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विश्व क्षय दिवस पर जिला चिकित्सालय परिसर में हुआ कार्यक्रम सम्पन्न l

बुरहानपुर – जिला क्षय उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जिले के जनमानस में टी बी मुक्त जिला बुरहानपुर के अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो एवं शहरी क्षेत्रो में विभिन्न सामाजिक संस्थाओ , गणमान्य नागरिको जनप्रतिनिधियो के सहयोग से एक ऐसा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कोलेज स्कूल के विद्यार्थियों से नुक्कड़ नाटक , निबंध प्रतियोगिता , चित्रकला जैसे कार्यक्रम आयोजित कर टी बी के बारे में जिले के जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है l
आज विश्व क्षय दिवस के अवसर पर शहर में , कोलेजो में , हॉस्पिटल परिसर में एवं जगह जगह रैलियों , नुक्कड़ नाटको के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया गया है l इन सभी जागरूकता अभियान में प्रतिभागियों को विश्व क्षय दिवस के अवसर पर आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं म.प्र. जायंट्स फेडरेशन 7 के फेडरेशन अधिकारी महेंद्र जैन , जिला बुरहानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश सिसोदिया,जिला चिकित्सालय RMO डॉ भूपेंद्र गौर एवं इस कार्यक्रम के नोडल व् जिला क्षय अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी , एवं म.प्र. राज्य कमर्चारी संघ के जिलाध्यक्ष ठा. हेमंत सिंह बैस की उपस्थिति में उक्त आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रतिभागियों को पुरस्कार व् अवार्ड से सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा की म.प्र. सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्षय उन्मूलन के लिए जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशन में कार्यक्रम को मूर्त रूप देकर ज्यादा से ज्यादा टी बी के रोगियों को लाभ पहुचाने का कार्य किया जा रहा है l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र जैन ने कहा की स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सारी योजनाये सरकार द्वारा जानता के लिए चलाई जा रही है l जहा एक और स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है की योजना का लाभ अंतिम छोर तक उस व्यक्ति तक पहुच सके जो इसका अवश्य पात्र्धारी है l सही मायने में यह कार्य स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जनता का भी दायित्व बनता है की वह आगे आकर स्वास्थ्य योजनाओ का लाभ उठाये l
कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र राठोर ने किया इस अवसर पर क्षय रोग विभाग के दर्शन पथोरिया , राजू राठोर ,विनोद लाड , पद्माकर पाटिल एवं बड़ी संख्या में शहरी आशा कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक व् नर्सिंग कोलेज के छात्र छात्राए उपस्थित थे l
उपरोक्त जानकारी क्षय रोग विभाग के दर्शन पथोरिया ने दी l

Related posts

म.प्र. के पूर्व गृहमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाला बच्चन बुरहानपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर

Public Look 24 Team

ऑल इंडिया मुस्लिम तेली कांफ्रेंस में रियाज़ फारुक खोकर को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी।

Public Look 24 Team

दुर्लभ कश्यप गैंग के 02 अपराधियों को उम्रकैद की सजा
(जघन्य एवं सनसनी खेज प्रकरण में हुआ आज अहम फैसला)

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!