28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर के प्राचीन धार्मिक सुन्नी संस्थान जामिया अशरफिया के मुख्य संचालक एवं पीरे तरीकत अलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी 10 दिवसीय दुबई प्रवास के लिए हुवे रवाना।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) लगभग 50 दशक पूर्व बुरहानपुर से खानकाही निज़ाम और आध्यात्मिक के क्षेत्र में बुरहानपुर का नाम साउथ अफ्रीका, मॉरीशस सहित देश दुनिया में रोशन किया उस हस्ती और शख्सियत को बुरहानपुर वासी सरकार ए बुरहानपुर पीर अब्दुल गफूर बख्शुल्लाह शाह अशरफी के नाम से जानते और पहचानते हैं। सरकार ए बुरहानपुर पीर अब्दुल गफूर बख्श उल्ला शाह अशरफी के पर्दा करने के बाद उनके शहजादे मोहम्मद मुश्ताक अशरफ अशरफी ने उनकी विरासत को संभाल कर बुरहानपुर का नाम साउथ अफ्रीका मॉरीशस सहित अनेक देशों में रोशन किया। और अब उनकी तीसरी पीढ़ी के हजरत मौलाना अहमद अशरफ अशरफी इस सिलसिले को और इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। मंगलवार को दुबई प्रस्थान करने के लिए वह पंजाब मेल से मुंबई के लिए रवाना हुए। मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन पर कारी अब्दुल रशीद चिश्ती, मोहम्मद फारूक अंसारी चिश्ती, हाफिज अमीन चिश्ती, हजरत मौलाना हसनैन अशरफ अशरफी और इकबाल अंसारी आईना सहित उनके मानने वालों ने उन्हें मुंबई सी एस एम टी के लिए फिरोजपुर मुंबई पंजाब मेल 12138 अप से मुंबई के लिए रवाना किया। जहां बुधवार दोपहर 3:00 बजे मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट करेंगे। अपना 10 दिवसीय दुबई दौरा पूर्ण करने के बाद 1 नवंबर को मुंबई पहुंचेंगे और 2 नवंबर को बुरहानपुर आएंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल और अन्य कारणों से वे विदेश यात्रा नहीं कर पाए थे और खानकाही निजाम के तहत उनके अनुयाई, उनके मानने वाले, उनके मुरीदगण और उनके शुभचिंतक, उन्हें कई दिनों से दुबई बुला रहे थे जिसके तहत वे दुबई जा रहे हैं।

Related posts

रन फॉर वोट’’ एवं ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ का हुआ आयोजनराष्ट्रीय एकता दिवस पर ली गई प्रतिज्ञाजिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदान की शपथ, अधिकारियों व कर्मचारियों सहित लगभग 300 बच्चों ने की सहभागिता

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में चुनावी ड्यूटी का आदेश लेकर घर वापस लौटते हुए शिक्षकों का हुआ एक्सीडेंट,घायलों को पहुँचाया जिला अस्पताल

Public Look 24 Team

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर भुला शासन, 5 माह पहले हुई थी नियुक्ति, अब तक एक माह का भी वेतन नही किया जारी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!