28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
जबलपुर बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बुरहानपुर के यूनानी कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर की बिटिया हानिया शेख़ ने एमपी की मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर में पाया तीसरा स्थान

। बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा बीयूएमएस सहित अन्य चिकित्सीय और सह चिकित्सीय पाठ्यक्रमों के 2023 के परीक्षा परिणाम गत दिवस घोषित किए गए हैं। इन घोषित परीक्षा परिणामों में प्रदेश के 4 यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय क्रमश: सैफिया हमीदिया यूनानी तिब्बिया कॉलेज बुरहानपुर, युनानी मेडिकल कॉलेज भोपाल, युनानी मेडिकल कॉलेज इंदौर और युनानी मेडिकल कॉलेज देवास के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैफिया हमीदिया यूनानी तिब्बिया कॉलेज बुरहानपुर के एसोसिएट प्रोफेसर एवं बुरहानपुर के प्रख्यात यूनानी चिकित्सक डॉक्टर एसएम सादिक की बिटिया डॉक्टर हानियां शेख़ ने मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर में तीसरा स्थान और एसएच यूनानी महाविद्यालय बुरहानपुर में टॉप पोजीशन प्राप्त की है। डॉक्टर हानियां शेख बुरहानपुर के शासकीय नेहरू हॉस्पिटल में पदस्थ रहे सीनियर मेडिकल ऑफिसर और गरीबों के हमदर्द मरहूम डॉ शेख महबूब साहब की पोती और लायंस क्लब बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एसएम तारिक और एनआरआई अब्दुल कादर शेख़ की भतीजी हैं। यहां इस बात का उल्लेख करना लाज़मी है कि बुरहानपुर के अनेक खानदान के चश्मे चिराग़, जहां पुश्तैनी प्रोफेशन को धीरे धीरे अलविदा कह रहे हैं, वहीं डॉक्टर एसएम सादिक को इस बात का गौरव है कि उनके युवा सपूत फैसल शेख़ ने दादा हुज़ूर की पुश्तैनी विरासत को संभालते हुए रीवा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है और बिटिया बिटिया हानियां ने भी दादा की विरासत को संभालते हुए बीयूएमएस की है। इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य, टीचिंग स्टाफ, परिवार, हितेषियों, इष्ट मित्रों, समाजजनों और शुभचिंतकों ने हानियां को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Related posts

गड्ढा है या खाई लोगों की जान खतरे में आई आज़ाद नगर से कुर्बान सेठ की साइजिंग के पीछे परकोटे के पास खुले गड्ढे में आदमी गिरा।

Public Look 24 Team

आदिम जाति कल्याण विभाग बुरहानपुर के शासकीय राशि गबन प्रकरण में आरोपी रिटायर्ड बैंक मैनेजर को लालबाग पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार, आरोपी बैंक मैनेजर ने वर्ष 2015-16 के दौरान लेखापाल नारायण पाटील के साथ सांठगांठ कर उसे शासकीय राशि का गबन करने में मदद की।

Public Look 24 Team

सी के ग्रैंड कॉलोनी बुरहानपुर में अध्यक्ष का चुनाव संपन्न, चैतन्य मुंशी अध्यक्ष पद हुए निर्वाचित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!