27.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jul 27, 2024
Public Look
देश विदेश बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश महाराष्ट्र समाज संगठन

बुरहानपुर के 85ज़ाएरियन हज का जत्था मुंबई के लिए रवाना हुआ। मुंबई एयरपोर्ट से 18 19 की दरमियानी रात जिद्दा के लिए फ्लाइट।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर के 85 ज़ाएरीन हज का जत्था विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से बुरहानपुर से मुंबई के लिए रवाना हो चुका है। मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मोइन उर्फ़ हाजी मतीन अजमल ने बताया कि बुरहानपुर के 85 हाजियों की मुंबई से जद्दा के लिए फ्लाइट 18 19 की दरमियानी रात लगभग 2:45 बजे है। 85 लोगों के कवर में मुख्य रूप से मास्टर सलीम अहमद लालबाग,शेख गफ्फार इच्छापुर, मौलाना असगर खान( इमाम नूरी मस्जिद) सलीमुल्लाह अंसारी,अब्दुल वहीद,मोहम्मद शब्बीर,मंसूर अली,शेख अय्यूब इच्छापुर,शेख मोहम्मद साबिर, कर सलाहकार ज़िया उल आरेफीन मशरूवाला, मोहम्मद मंज़ूर कुरैशी नेपा, फखरुल्लाह पठान,सैयद मुजफ्फर अली बहादरपुर, अब्दूल अजहर बहादारपुर,इरशाद अहमद,शेख अशफाक, मोहम्मद अहमद अली नेपा,फिरोज़ खान नेपा,अब्दुल अज़ीज़ तुकईथड़,सैयद अमीन,शेख अब्दूल रज्जाक,मोहम्मद सईद, मिर्ज़ा ज़हीर बैग,शेख मकतूम, हाफ़िज़ अरमान उल्लाह (इमाम मस्जिद नवाब अब्दुल रहीम) हाफ़िज़ अब्दुल समद डाईफोढिया,रिज़वान बक्श,फजल हुसैन,शेख शाहरुख,मास्टर आरिफ अंसारी (रिटायर्ड हेड मास्टर), पावर लूम फेडरेशन के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद असलम हकीम,इस्माइल खान, वहीद शेख शाहपुर,शेख फारूक शाहपुर, ज़हीर अहमद अशरफी,डॉक्टर सैयद मेहमूद अली,फिरोज़ खान नेपा,अब्दुल शकुर,डॉक्टर मोहम्मद अकरम,अब्दुल रशीद (पूर्व पार्षद सरदार पटेल वार्ड), शेख़ अब्दुल रहमान और मोहम्मद हसन के नाम शामिल है। इसके साथ ही भोपाल इंपार्टेशन पॉइंट से जाने वाले आज़ेमीन ए हज में सर्वश्री मिर्जा मुजफ्फर बेग और अब्दुल वहीद के कवर के 4 अफ़राद भोपाल पहुंच चुके हैं। और हज वेलफेयर सोसाइटी के हाजी मतीन अजमल के प्रयासों से इन हाजियों को भोपाल एयरपोर्ट पर अच्छी सहुलतें उपलब्ध हुई है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में न्यायालय का महत्वपूर्ण निर्णय – नानी के घर लेकर जाने का झूठ बोलकर आरोपी ने नाबालिग से जंगल में किया दुष्कर्म,न्यायालय ने दिया 20 वर्ष वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

शिकार करने जंगल पहुँचे साले  की बंदूक से चली गोली जीजा की घटना स्थल पर हुई मौत

Public Look 24 Team

नेपा लिमिटेड सीएमडी सौरभ देव ने किया स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों का सम्मान।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!