25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले की महाराष्ट्र की बार्डर पर लोगों ने किया हंगामा,लालबाग थाना प्रभारी ने दलबल सहित पहुँच कर लोगों को दी समझाईश

बुरहानपुर-महाराष्ट्र की सीमा से सटे लोनी गांव में महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की नियमित जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर पुलिस सख्ती करते हुए आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना किसी को भी प्रवेश नहीं दे रही है। इस कारण लोग विरोध कर रहे है।
जिले में महाराष्ट्र बॉर्डर को सील करते हुए प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी। शुक्रवार को प्रदेश मंे कोरोना की नई गाइड लाइन जारी होने के बाद सख्ती ओर ज्यादा बढ़ा दी है। शनिवार सुबह पुलिस बल ने लोनी बॉर्डर पर बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के हर व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी। सुबह 10 बजे बॉर्डर पर लोगांे की भीड़ जमा हो गई। किसी को शादी में जाना था, तो कोई अंतिम यात्रा मंे शामिल होने जा रहा था। कई किसान और कुछ पालक स्कूल से बच्चों को घर ले जाने जा रहे थे। इस बीच राज्य परिवहन निगम की बस को बिना जांच के जाने दिया, इस पर लोग भड़क गए और पुलिस से बहस करने लगे। लोगों ने कहा नियम सब के लिए समान होने चाहिए। विराेध कर लोगों ने आवागमन रोक दिया। िवराेध बढ़ने पर लालबाग थाना प्रभारी एपीसिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और सख्ती करते हुए लोगों को वापस खदेड़ा।
बॉर्डर पर बसों और लोडिंग वाहनों की जांच नहीं हो रही है। जिस वजह से यहां सुबह विवाद जैसे हालत बन गए थे। काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा। लोगों का कहना था कि जांच करना है तो सभी की करो, नहीं तो हम भी बस में बैठकर जाएंगे। हर बाइकर्स और कार चालकों को रोका जा रहा है। अगर कोई परेशानी बता दे तो छोड़ भी दिया जाता है। दिनभर में 400-500 आरटीपीसीआर जांच ही हो रही है। जबकि 1000 से अधिक लोग आते जाते हैं। इस तरह आधी अधूरी जांच कर चेकिंग की सिर्फ औपचारिकता की जा रही है।

Related posts

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 21 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन ,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के ग्राम बोदरली में खादय पदार्थो में मिलावट करने वाले आरोपी 2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 3000 रूपये के अर्थदंड से दंडित

Public Look 24 Team

एंजियोप्लास्टि के बाद: शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम हजरत सैयद इकराम उल्लाह बुखारी के अगले सप्ताह बुरहानपुर आने की उम्मीद।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!